'जान ले लूंगा, मैं सीरियस हूं', किसको लेकर इतना भड़क गए वरुण धवन, जानें क्या हो गया? #INA

Varun Dhawan: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी वेब सीरीज टाडेल: हनी बनी (Citadel: Honey Bunny) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस सीरीज में एक्टर के साथ साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु, केके मेनन भी अहम रोल में हैं. वहीं कुछ समय पहले ही एक्टर की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) का भी टीजर रिलीज किया गया था, जिसे  फैंस काफी ज्यादा पसंद  कर रहे हैं.  वहीं, एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इस महीने जून में वरुण एक बेटी के पिता बने थे. अब हाल ही में वरुण ने पिता बनने पर अपने दिल की बात शेयर की. एक्टर ने बताया कि बेटी लारा के आने के बाद से वो कितने ज्यादा प्रोटेक्टिव पिता बन गए हैं.

बेटी के लिए बेहद प्रोटेक्टिव हैं वरुण

पिता बनने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए वरुण ने कहा- ‘मुझे लगता है कि जब कोई पैरेंट बनता है, तो एक मां के लिए यह एक अलग एक्सपीरियंस होता है, वह एक शेरनी बन जाती है. लेकिन, एक आदमी के रूप में, मैं कहूंगा कि जब हम पैरेंट बनते हैं, तो किसी कारण से, आप अपनी बेटी के लिए एक्स्ट्रा प्रोटेक्टिव हो जाते हैं. मुझे यकीन है कि बेटों के लिए भी ऐसा ही महसूस करते हैं, लेकिन बेटी के लिए… अगर कोई भी उसे थोड़ा भी नुकसान पहुंचाए है तो मैं उसे मार डालूंगा. जब मैं ये कह रहा हूं तो में पूरी तरह से सिरियस हूं. सचमुच, मैं उन्हें मार डालूंगा.’

अपने पिता के लिए क्यां बोले वरुण

वहीं पिता बनने के बारे में बात करते हुए वरुण धवन नें अपने पिता डेविड धवन के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा- ‘पिता बनने के बाद मैंने अपने पापा को पहले से ज्यादाबेहतर तरीके से समझ पाया हूं. उनका गुस्सा, उनका समय पर घर आने के लिए कहना, चिंता करना. क्योंकि वो चाहते हैं कि हर कोई एक साथ रहे. अगर में एक पिता नहीं बनता तो ये चीजें कभी भी नहीं समझ पाता. बता दें, वरुण ने अपनी बचपन की प्यार नताशा दलाल से 24 जनवरी 2021 को शादी की थी, वहीं ये कपल इस कपल के घर 3 जून 2024 को नन्ही परी ने कदम रखा, जिसका नाम लारा है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: शाह हाउस में वापस आते ही अंश से भिड़ेगा प्रेम, राही को लेकर होगा ये बड़ा तमाशा



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News