जावेद हबीब ने बताया डैंड्रफ हटाने का नुस्खा, बच्चों के लिए भी सुरक्षित #INA
Lemon And Coconut Oil For Hair Dandruff: सर्द मौसम ने दस्तक दे दी है. ऐसे में न केवल मौसम से मिजाज में बदलाव नजर आएंगे बल्कि इसका असर सेहत, त्वचा और बालों पर भी पड़ता है. सर्दियों में बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है. बड़े लोगों की तरह ही बच्चों के बालों में भी डैंड्रफ की समस्या कई बार हो जाती है. इसकी वजह से उनके स्कैल्प में खुजली होने लगती हैं. वहीं महिलाओं के बालों में ड्राईनेस होने लगती है. इसके अलावा उनके बालों के टूटने और झड़ने की समस्या बहुत ज्यादा होती है. बालों से डैंड्रफ की समस्या दूर करने के लिए लोग महंगे-महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसके बाद भी समस्या से छुटकारा नहीं मिलता है. ऐसे में मशहूर हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब (jawed habib) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके बच्चों के बालों से डैंड्रफ कम करने के लिए नारियल तेल और नींबू के रस का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. इसे किसी भी उम्र के लोग यूज कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
डैंड्रफ दूर करने के लिए नारियल तेल और नींबू का इस्तेमाल कैसे करें?
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
नारियल तेल- 2 बड़े चम्मच
नींबू का रस- 1 चम्मच
ऐसे तैयार करें तेल
सबसे पहले नारियल तेल को हल्का गर्म कर लें.
गर्म नारियल तेल में नींबू का रस मिलाएं और दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाएं.
मिश्रण को बच्चे के स्कैल्प पर लगातर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मसाज करें.
इस तेल को वहां लगाएं जहां डैंड्रफ बहुत ज्यादा हो.
इस तेल को लगभग 20 से 30 मिनट तक अपने स्कैल्प पर लगा रहने दें.
बालों से तेल और रूसी को हटाने के लिए हल्के शैम्पू से बाल धोएं.
बालों से डैंड्रफ कम करने के लिए आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस नींबू वाले तेल का उपयोग करें.
नींबू और नारियल तेल लगाने के फायदे
नारियल का तेल आपके स्कैल्प को नमी देता है, जिससे ड्राईनेस कम होता है, जो डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है. इसमें नेचुरल एंटीफंगल गुण होते हैं जो रूसी पैदा करने वाले कवक से लड़ने में मदद करते हैं. नारियल का तेल बालों को मजबूत बनाता है और उन्हें मुलायम और चमकदार बनाता है, जो बच्चों के नाजुक स्कैल्प और बालों के लिए फायदेमंद है.
बालों में नींबू रस लगाने के फायदे
नींबू हमारे स्कैल्प के पीएच को संतुलित करने में मदद करता है. इससे स्कैल्प पर एक्ट्रा ऑयल का उत्पादन कम होता है. इसकी वजह से रूसी कम होती है. नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड डेड स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है, जिससे रूसी पैदा करने वाले बिल्डअप को कम किया जा सकता है. इसके साथ ही, नींबू में हल्के जीवाणुरोधी प्रभाव होते हैं, जो स्कैल्प को साफ रखने में मदद करते हैं. स्कैल्प पर नारियल तेल और नींबू का मिश्रण लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है, खुजली को शांत किया जा सकता है और स्कैल्प को नमीयुक्त बनाकर रखना जा सकता है. लेकिन बच्चों का स्कैल्प काफी नाजुक होता है, इसलिए पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढे़: Diwali 2024: दीवाली पर बालों को प्रदूषण से बचाने के लिए करें ये उपाय, झड़ने की समस्या भी होगी कम
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.