जिंदा एक्टर की मौत का मनाया गया मातम, सफेद साड़ियों में घर के बाहर लगा औरतें का तांता, ईमेल सर्वर भी हुआ क्रैश #INA

When tv actor Died In This Tv Show: अपने पसंदीदा सेलेब्स के बारे में फैंस हर खबर रखते हैं. उनकी लाइफ में क्या चल रहा है, इससे पूरे अपडेटेड रहते हैं. लेकिन कभी-कभी दर्शकों पर उनके किरदार का ऐसा असर पड़ता है कि वो उनके साथ पर्दे पर हुए किसी भी घटना को सच मान बैठते हैं. ऐसा ही एक एक्टर के साथ हुआ. जब शो में उनकी मौत हुई तो उनके चाहनेवाले उनके घर पर मातम मनाने पहुंच गए थे, आइए जानते हैं क्या था पूरा किस्सा.

जीते जी मना एक्टर की मौत का मातम

जैसे आज के दौर में दर्शकों का पसंदीदा शो ‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ है, ठीक उसी तरह से एक दौर था जब लोग एकता कपूर के लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ( Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) को पसंद किया करते थे. इसी शो से जुड़ा एक किस्सा हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसके बारे में जानकर आप सभी हक्का-बक्का रह जाएंगे.दरअसल, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अमर उपाध्याय ने मिहिर विरानी का किरदार निभाया था. इस किरदार में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था.अमर उपाध्याय ने इस शो में काम करके अलग लोकप्रियता हासिल की थी.

फैंस को लगा एक्टर की मौत का सदमा

लेकिन अमर उपाध्याय (Amar Upadyay) ने एक साल बाद शो छोड़ दिया था हालांकि लोगों की डिमांड पर उन्हें वापसी करनी पड़ी. फिर बाद में, उन्होंने फाइनली 2002 में एक जेनरेशन लीप के बाद शो छोड़ दिया था. हालांकि जब शो में उनकी मौत दिखाई गई थी तो उस दौरान उनके चाहने वाले  इसे सच्ची घटना मान बैठे थे और सोचे कि असल में मिहिर की मौत हुई है.

साड़ियां पहनकर मातम मनाने पहुंची महिलाएं

अब हाल ही में मीहिर ने इस हादसे के बारे में एक इंटरव्यू में बात की और बताया कि जब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में उनके किरदार ‘मिहिर’ ( mihir death scene in Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi)  की मौत हुई तो पूरा देश सदमे में था और महिलाएं उनके घर सफेद साड़ियां पहनकर मातम मनाने पहुंच गईं. अमर उपाध्याय ने कहा कि ‘एकता ने मिहिर (Mihir AKA Amar Upadhyay) की मौत के पूरे एपिसोड को इतना बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया था कि जब आखिरकार यह हुआ तो हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. मुझे याद है मेरी मां वो एपिसोड देख रही थीं और रो भी रही थीं, तभी मैंने उनको कहा कि मैं जिंदा हूं आपके साथ ही बैठा हूं. 

इमेल सर्वर हुआ क्रैश

अमर उपाध्याय ने आगे कहा कि रात को मुझे बालाजी टेलीफिल्म्स से एक कॉल आया कि उनके इमेल सर्वर क्रैश और टेलीफोन लाइन्स जाम हो गए हैं क्योंकि मिहिर की मौत को लेकर हर तरफ एक बहुत बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. इसके बाद अमर उपाध्याय ने बताया कि उन्हें खुद देर रात 2 बजे प्रोडक्शन के ऑफिस में जाकर सभी कॉल्स का जवाब देना पड़ा और कहना पड़ा कि वह अभी जिंदा हैं बस शो में उनके किरदार की मौत हुई है. 

ये भी पढ़ें- Salman Khan की कमाई का होता है बंटवारा, भाईजान को मिलता है केवल 10 परसेंट, बाकी का हस्सा जाता है कहां?


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News