जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पतालों का किया गया औचक निरीक्षण।
संवाददाता राजेन्द्र कुमार
बेतिया। जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण के निर्देश के आलोक में आज जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा जिले के 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/अनुमंडलीय अस्तपाल/रेफरल अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच, करने के साथ ही ओपीडी/आईपीडी में उपस्थित मरीजों एवं उनके एटेंडेंट से फीडबैक लिया गया। इसके साथ ही दवा की उपलब्धता की स्थिति, पैथोलॉजिकल सेवाओं की सुविधा सहित अन्य बिन्दुओं की विस्तृत जांच की गयी।