जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से 25 लाख ₹30000 युवक से बरामद किया

डीडीयू नगर। जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार डीडीयू रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से ₹25 लाख 30 हजार रुपए बरामद हुए हैं। गिरफ्तार युवक बरामद पैसे के कागजात नहीं दिखा सका, जिसके बाद जीआरपी ने पूरे मामले की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी है। वहीं मौके पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है।

Table of Contents

दरअसल दिल्ली-हावड़ा रेल रूट अब तस्करों के लिए मुफीद ट्रांजित जॉन बनता दिख रहा है। सोना- चांदी असलहा रेशम के बाद अब भारी मात्रा में अवैध रूप से नगदी की ट्रांजिट के लिए इस रूट का प्रयोग तस्कर कर रहे हैं।

ताजा मामले में राजकीय रेलवे पुलिस का दावा है कि रविवार को जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 1/ 2 फुट ओवरब्रिज पर संदिग्ध परिस्थितियों में यह युवक दिखा। जिसकी चेकिंग की गई तो उसके बैग से 25 लाख 30 हजार रुपए बरामद हुए। गिरफ्तार युवक ने अपने नाम आलोक कुमार दूबे निवासी सी-3/82 शारदा पार्क ब्लाक, शिवरामपुर, थाना–महेश तला, चौबिस दक्षिण, वेस्ट बंगाल बताया। वहीं पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि यह पैसा वाराणसी से वेस्ट बंगाल ले जा रहा था। युवक के पास से बरामद रुपए के कागजात नहीं मिले, पूछताछ में युवक ने बताया कि उक्त पैसे को मेरे पिताजी के दोस्त ने दिए थे और कहा के यह पैसा वाराणसी पहुंच दो। जैसे ही मैं ट्रेन से उतर कर वाराणसी के लिए बाहर जा रहा था कि फुट ओवर ब्रिज पर चेकिंग में मुझे पकड़ लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने इनकम टैक्स को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है। सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात ने बताया कि पकड़ा गया युवक उक्त बरामद रुपयो के सम्बन्ध में पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति आलोक कुमार दूबे उपरोक्त से पुनः पूछताछ किया गया तो कोई सन्तोषजनक जवाब नही दे सका व नगद बरामद रुपयो को ले जाने के सम्बन्ध में उक्त व्यक्ति से कागजात मांगे गये तो मौके पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सकें। इस पूरे घटनाक्रम की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी गई है और इस मामले में समस्त वैधानिक कार्रवाई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से की जाएगी।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News