जेंडर रेसियो सहित ईपी रेसियो बढ़ाने हेतु करें कारगर कार्रवाई : आयुक्त।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

बेतिया। सरवणन एम., आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में पंचायती राज के विभिन्न योजनाओं, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, नीलाम पत्र वाद, राजस्व एवं निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित गतिविधियों की गहन समीक्षा की गयी।

अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची से संबंधित कार्य गुणवत्ता एवं गहनता के साथ करें। इस कार्य की सतत निगरानी जरूरी है। जेंडर रेसियो सहित ईपी रेसियो बढ़ाने पर विशेष बल देते हुए कारगर कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिया कि बूथवार आंकड़ा निकाले और कम उपलब्धी वाले मतदान केंद्र पर जेंडर रेसियो बढ़ाने हेतु बी0एल0ओ0 को टारगेट देकर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं का नाम निर्वाचक सूची में दर्ज कराएं। प्रयास यह करें कि एक भी महिला का नाम मतदाता सूची में नहीं छूटे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त जेंडर रेसियो के लक्ष्य को ससमय एचिव करें। साइंस्टेफिक स्ट्रेटेजी अपनाते हुए कार्य करें। इससे बेहतर परिणाम सामने आयेगा।

उन्होंने निर्देश दिया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बी0एल0ओ को पुरस्कृत करें। साथ ही अपेक्षाकृत कम प्रगति वाले अथवा शिथिलता बरतने वाले बी0एल0ओ0 को दंडित भी करें।

नीलाम पत्र वाद की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिला में अच्छा कार्य हुआ है। विगत दिनों राज्य स्तर पर सम्पन्न बैठक में पश्चिम चंपारण को सराहना मिली है, इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है। निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिया कि नीलाम पत्र वाद की प्रॉपर तरीके से ट्रैकिंग करें। पूरे सिस्टम को एक्टिव करें। सभी वादों को ऑनलाइन एंट्री कर लें। बड़े बकायेदारों के विरूद्ध ठोस कार्रवाई करें। बड़े बकायेदारों के विरूद्ध नोटिस, बॉडी वारंट की कार्रवाई करने के साथ ही अखबारों में उनसे संबंधित नोटिस को प्रकाशित कराया जाय।

राजस्व एजेंडा के दौरान ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग, ई-मापी, भूमि हस्तानांतरण की गहन समीक्षा आयुक्त द्वारा की गयी। साथ ही उत्तरोत्तर सुधार के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इसके साथ ही धान अधिप्राप्ति, फोर्टीफायड चावल प्राप्ति, जिला परिषद में 15 वीं वित आयोग एवं षष्टम राज्य वित आयोग की राशि के व्यय, लोक प्रहरी, जिला परिषद में संविदा पर रिक्त पदों पर नियोजन, पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि की स्थिति, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना, स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का निर्माण आदि से संबंधित बिन्दुओं की गहन समीक्षा आयुक्त द्वारा की गयी।

बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय के द्वारा आयुक्त का स्वागत किया गया तत्पश्चात पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय योजनाओं एवं उपलब्धियां की जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है तथा इसमें काफी प्रगति भी आयी है। जिले के अधिकारियों की बदौलत ऐसा संभव हो सका है। कुछेक अधिकारियों द्वारा अपेक्षाकृति कम प्रगति की गयी है, जिसका लगातार अनुश्रवण करते हुए सुधार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुक्त द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। कार्य प्रगति की दिशा में कार्य किया जायेगा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, गौरव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया, विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News