जैपुरिया स्कूल्स बनारस की पड़ाव शाखा में सजी विज्ञान प्रदर्शनी ‘अनुसंधान’…अनुसन्धान विज्ञान प्रदर्शनी में दिखा बाल अन्वेषण का रोचक स्वरुप

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय को सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव शाखा में अनुसंधान’ विज्ञान प्रदर्श नी में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों ने विज्ञान के अनेकानेक स्वनिर्मित मॉडल का प्रदर्शन किया | कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक क्रियात्मक कौशल का विकास करना रहा | इस प्रदर्शनी में कक्षा एक से बारहवीं तक के लगभग 400 बच्चों की सक्रीय भागीदारी रही |
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर के क्षेत्राधिकारी (D.S.P) आशुतोष जी एवं विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी वृंद के स्वागत के साथ किया गया, इसी क्रम में मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा प्रदर्शनी स्थल श्रीसंगम में फीता काट कर प्रदर्शनी का श्री गणेश किया गया |इसी क्रम में कक्षा नौवी से बारहवीं के बच्चों ने गणेश वन्दना एवं जैपुरियन सांग कि प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को विधिवत प्रारम्भ किया |बच्चों ने इतनी भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया था कि दर्शक दीर्घा अविभूत थे |

मॉडल का निर्माण व प्रदर्शन करने वाले छात्रों की सूची इस प्रकार है – कक्षा एक से अन्वा दीक्षित ने लिविंग एवं नान लिविंग माडल शिवाय उपाध्याय ने एक्वेटिक एनीमल , कक्षा दो की सौमिका ने टाइप्स ऑफ़ हॉउस और अलिशबा ने सोल्यूबल एवं इनसोल्यूबल मेटेरियल, कक्षा तीन कि स्वाति बंसल एक्स्क्रेटोरी सिस्टम एवं समृद्धि ने रेस्प्रेट्री सिस्टम, कक्षा चार से मनन एवं समूह ने वाटर साईकिल तो मो. अहमद एवं समूह ने विंडमिल, कक्षा पांचवीं से इशान एवं अथर्व ने नर्वस सिस्टम,तो तन्वी ने सोइल इरोशन एंड कैनसिवेशन, कक्षा छठवीं कि वैष्णवी मौर्या एवं समूह ने वैक्यूम क्लीनर,कक्षा सातवीं से गर्व,आदित्य एवं समूह ने हाईड्रोलिक ट्रक,कक्षा आठवीं से बायोडाइवर्सिटी एवं आदित्य,उत्कर्ष एवं समूह ने एनर्जी जनरेशन,कक्षा नौवीं से आर्यन ने लाईन फॉलोविंग कार,एवं नौरिता तनिष्का एवं समूह ने हाईड्रोलिक पॉवर प्रोजेक्टर,कक्षा दसवीं के शुभ,शिवेन सार्थक एवं समूह ने होम सिक्योरिटी सिस्टम,तो प्रांजल एवं कीर्तिमान ने टेस्ला कोल एवं फायर अलार्म तो वहीँ कक्षा ग्यारहवीं से हार्दिक एवं समूह ने बायोडीज़ल व तनुश्री बजाज,श्रीम बाजोरिया एवं अनुष्का ने लाइफ ओं मार्स, कक्षा बारहवीं की शिफा,गर्व एवं समूह ने रेकोम्बिनांट डी.एन.ए तेक्नोलॉजी आदि का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को विस्मित कर दिया बच्चों की क्रियाकलाप एवं प्रज्ञा प्रदर्शन को देखकर अभिभावक विह्वल थे |

उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को व्यावहारिक प्रयोगों और परियोजनाओं के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों और अवधारणाओं को समझने में मदद करते हैं तथा बच्चों में नवीनता और अनुप्रयोगों के गुणों का विकास करतेहैं।

मुख्य अतिथि ने विद्यालय एवं बच्चों के प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि – हम सभी के पास समान प्रतिभा नहीं है, लेकिन हम सबके पास समान अवसर हैं अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए। और सीखने की प्रक्रिया को सिर्फ चार दीवारों तक सीमित नहीं रखना चाहिए जब जहाँ आपको सीखने का अवसर मिले आप सीखिए क्योंकि शिक्षा से सभी सफलता के द्वार स्वतः खुल जातेहैं
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डी.एस.पी.आशुतोष जी, विद्यालय के चेयेरमैन दीपक बजाज जी, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज जी, कार्यकारी निदेशक श्यामसुंदर बजाज जी, निदेशक मंजु बुधिया जी, निदेशक गौरांग बजाज जी, वंशिका बजाज, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना जी, अभिभावक वृंद, शिक्षकगण एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही |कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना जी ने किया एवं सन्चाल कक्षा ग्यारहवीं की शबनूर एवं समृद्धि ने किया |

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science