टैटू की शौकिन हैं ये एक्ट्रेस, कई बार हुई ट्रोल, रोडीज में आ चुकी हैं नजर #INA

वीजे बानी अपने टैटू के लिए जानी जाती है. जिससे वह लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लेती हैं. युवा उन्हें एमटीवी के शो  ‘रोडीज’ के होस्ट के तौर पर जानते हैं. एक्ट्रेस कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं. एक्ट्रेस जहां अपने टैटू के लिए जानी जाती हैं. वहीं वह अपने टैटू के लिए ट्रोल भी हो चुकी है. एक्ट्रेस ने उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया था. 

ट्रोलर्स पर साधा निशाना 

उन्होंने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए एक गाना गाया था.  “उन्होंने एक डिजिटल चैनल ‘राइज बाई टीएलसी’ पर एक शो ट्रोल्ड के लिए गीत गाया था.” बानी ने कहा, “‘मर्द हाफ मर्द’, ‘क्या करना चाह रही हो?’, ‘तुमसे कौन शादी करेगा’, ‘टैटू की दुकान’, कई लोग जिस तरह से अपने विचार आपके सामने पेश करते हैं, उसी तरह वे ऐसे शब्द अपने आस-पास के लोगों से बोलते रहते हैं.”

ये है असली नाम

वीजे बानी का असली नाम गुरबानी जज है. वे 29 नवंबर 1987 को चंडीगढ़ में जन्मीं थीं. बानी के पापा बिजनेस करते हैं, जबकि मां हाउसवाइफ हैं. उनका जन्म साधारण परिवार में हुआ था. वहीं उनके सपने हमेशा से ही ऊंचे थे. जिस वजह है कि वे आज हजारों युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं.

टैटू गुदवाए

रिपोर्ट्स के अनुसार, वीजे बानी ने ग्राफिक डिजाइनिंग की पढ़ाई की हुई है, जो उनकी पर्सनैलिटी और सोशल मीडिया प्रोफाइल से जाहिर भी होता है. उन्होंने अपने शरीर में बहुत खूबसूरत टैटू भी गुदवाए हुए हैं, जिससे वे लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं.

2006 में टीवी में किया काम

बानी ने 2006 में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनमें वक्त के साथ जबरदस्त बदलाव आए. वे ‘रोडीज’ के सीजन 4 में नजर आई थीं. इसके बाद, एमटीवी के लिए वीजे के तौर पर काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने 2008-2009 में ‘रोडीज’ को पहली बार होस्ट किया था. इसके बाद उन्होंने ‘रोडीज’ का 7वां, 8वां, 9वां, 10वां और 12वां सीजन होस्ट किया था.

इन टीवी शोज में आई नजर

उन्हें ‘बिग बॉस 10’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज में देख चुके हैं. वे टीवी शो ‘क्या मस्त है लाइफ’ में भी काम कर चुकी हैं. बानी टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. बानी ने 2007 में आई फिल्म ‘आप का सुरूर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. वे फिर 2011 की फिल्म ‘साउंडट्रैक’ में दिखी थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. वे तेलुगू सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. हाल में बानी को ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के सेकंड सीजन में देखा गया था.

ये भी पढ़ें-  अमिताभ बच्चन की पोती नव्या का क्या है कपूर खानदान से कनेक्शन, हर फंक्शन में आती है नजर

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science