तरीफों के बाद भी अभिषेक बच्चन की फिल्म हुई फ्लॉप! पहले दिन कमाई के मामले में बनाया ये रिकॉर्ड #INA

Film ‘I Want To Talk’ Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ ने पहले दिन महज 25 लाख का करोबार किया है. निर्देशक सुजीत सिरकार की इस फिल्म को क्रिटिक्स ने अपने रिव्यू में पसंद नहीं किया था. फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ ने बाक्स ऑफिस के ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपयों की कमाई मेकर्स को हताश कर दिया है. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में विस्तार से.

अभिषेक बच्चन की जमकर हो रही तारीफ

फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ अहिल्या बुमाराव और टॉम मैकलेरन अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.  फिल्म निर्देशक सुजीत सिरकार के निर्देशन में बनी यह फिल्म बीते दिन सिनेमाघरों रिलीज हुई थी. लेकिन फिल्म के बिजनेस ने पहले ही दिन फिल्म मेकर्स को निराश कर दिया. 

पहले दिन की कमाई

बता दें, फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ ने पहले दिन 25 लाख रुपये का कारोबार किया था. लेकिन इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के किरदार को जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म को लेकर काफी चर्चा हुई थी. लेकिन अब आप देखना यह है कि इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ कितनी बेहतरीन कर पाती है.

इस हफ़्ते फिल्म का भविष्य होगा तय

रितेश शाह द्वारा लिखी गई फिल्म’ आई वांट टू टॉक’ में अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ बड़ी संख्या में विदेशी कलाकार है. फिल्म में टॉम मैकलेरन के साथ जेनेट कार्टर, क्रिस्टीना गोडार्ड, कैप्रिस टेलर, जो रसेल, माइक सार्स, एलिजा किम और जूलिया मेगन सुलिवन जैसे विदेशी कलाकार को अभिनय देखने को मिलेगा. इस फिल्म में लोगों ने अभिषेक बच्चन की खूब तारीफ की है. लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है. अब इस फिल्म का भविष्य इस वीकेंड तय होगा. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science