तिरहुत स्नातक निर्वाचन 2024 की तैयारी तथा अन्य विकास योजनाओं की हुई समीक्षा…..वैशाली जिला के उत्कृष्ट कार्यो का डॉक्यूमेंटेशन कराएं : आयुक्त।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर:  तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त श्री सरवणन एम ने कहा कि वैशाली जिला में अभी तक जो भी उत्कृष्ट कार्य हुए हैं तथा जिसके लिए जिला को पुरस्कृत भी किया गया है, उसका डॉक्यूमेंटेशन करना जरूरी है। यह अन्य जिलों के लिए बेस्ट प्रैक्टिसेज के तहत नजीर के रूप में देखा जाएगा। वे आज हाजीपुर में समाहरणालय सभागार में बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन की तैयारियों तथा विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि स्वास्थ्य, उद्योग, पंचायत, रोजगार, खेलकूद तथा अन्य प्रक्षेत्रों में वैशाली जिला कई योजनाओं और कार्यक्रमों में पूरे राज्य में अव्वल है। यहां कई नवाचार भी प्रारंभ किए गए हैं। आयुक्त महोदय ने कहा कि उपलब्धियों का दस्तावेजीकरण कर लिया जाए। इसके पहले जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने आयुक्त महोदय का स्वागत करते हुए तिरहुत स्नातक निर्वाचन 2024 की तैयारी तथा यहां चल रही चल रहे विकास कार्यक्रमों में प्रगति की जानकारी दी।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचक सूची की जानकारी देते हुए कहा कि यहां कुल निर्वाचकों की संख्या 37640 है। यहां 28 सहायक मतदान केंद्र बन जाने के बाद कुल मतदान केंद्रों की संख्या 48 हो गई है। बताया गया कि जिला में चलाए गए विशेष मुहिम से निर्वाचक सूची में जिला का जेंडर रेशियो बढ़कर 906 हो गया है। आयुक्त महोदय ने निदेश दिया कि मतदान का प्रॉपर वीडियोग्राफी करवाना सुनिश्चित करें तथा यह जियो टैगिंग होना चाहिए।

पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि जिला में 48 पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार है और सभी में डाकघर खोले गए हैं। वहां शत प्रतिशत बायोमैट्रिक अटेंडेंस लग रहा है। पंचायत ई ग्राम पोर्टल को प्रारंभ करने के लिए पायलट जिला के रूप में वैशाली का चयन हुआ है और इसे जल्द आरंभ किया जा रहा है। आयुक्त महोदय ने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे सर्टिफिकेट मामलों का त्वरित निष्पादन कराएं इसके साथ ही खाद एवं आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग तथा कई अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।

बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (आपदा), उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, सभी अनुमंडलों के एसडीएम, डीसीएलआर तथा अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science