'तुम ये मत भूलों कि…' अर्जुन कपूर के क्रिप्टिक पोस्ट ने खींचा ध्यान, क्या मलाइका पर कसा तंज? #INA

Arjun Kapoor Cryptic Post: पिछले कुछ समय से अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं. हालांकि, दोनों सितारे ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है. हाल ही में मलाइका के पिता अनिल मेहता के निधन के बाद अर्जुन को मलाइका के परिवार के साथ देखे गये थे, जिसके बाद से फैंस लगातार उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में जानना चाह रहे हैं. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ब्रेकअप की अफवाहों को लेकर पर चुप हैं. लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते थे. ऐसे में एक बार फिर अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर एक क्रिस्प पोस्ट शेयर कर लोगों के बीच संदेह पैदा कर दिया है.

क्रिस्प पोस्ट

अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के बर्थडे के मौके पर एक क्रिस्प पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए बताया गया है कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अलग हो गए हैं. इस क्रिस्प पोस्ट में मलाइका अरोड़ा का नाम लिए बिना अर्जुन कपूर ने लिखा, तुमको ये बात नहीं भूलनी चाहिए कि तुम हो कौन हो ‘द लायन किंग’ अर्जुन कपूर ने फिल्म ‘द लायन किंग’ का ये डायलॉग लिखकर लोगों के बीच सनसनी मचा दी है.

सोशल मीडिया पर शेयर इस पोस्ट को देखने के बाद लोग मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया है. इसके अलावा ये भी माना जाता है कि अरबाज खान से तलाक की वजह भी अर्जुन कपूर ही थे.

फैंस का दिल टूट गया

लेकिन मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने कभी भी अपने ब्रेकअप को लेकर कोई बयान नहीं दिया. मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन की खबर मिलते ही अर्जुन कपूर उनके घर गये थे. और अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के परिवार वालों के साथ दुख जताया था. उस वक्त लोगों को लगा कि अब मलाइका और अर्जुन कपूर भी साथ हैं. लेकिन अर्जुन कपूर की सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को देखने के बाद एक बार फिर से उनके चाहने वाले का दिल टूट गया है.

ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science