तूफान नहीं, तबाही बनकर आ रहे हैं अल्लू अर्जुन, रिलीज से पहले ही 'Pushpa 2' ने कमा डाले 1085 करोड़ #INA
Pushpa 2′ Pre Release collection: अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म के साथ नेशनल अवॉर्ड विनर अल्लू अर्जुन अपने अनोखे और यादगार किरदार पुष्पराज के साथ वापस आ रहे हैं. हालांकि इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही कमाई के मामले में गर्दा उड़ा दिया है.
रिलीज से पहले ही ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने की तगड़ी कमाई
जी हां, अभी फिल्म को रिलीज होने में लगभग डेढ़ महीने है. लेकिन फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है. खबरों की माने तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने अब तक ₹1085 करोड़ का टोटल प्री-रिलीज कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. ये देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि अल्लू एक बार फिर ‘पुष्पा 2: द रूल’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए तैयार हैं. फिल्म के रिलीज से पहले के कलेक्शन को देखकर ये भी कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म रिलीज के बाद न जाने कितने रिकार्ड तोड़ने वाली है. बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार, ‘पुष्पा 2: द रूल’ को थिएट्रिकल राइट्स को ₹640 करोड़ में बेचा गया है. इसके साथ ही, फिल्म ने एक बहुत बड़ी डिजिटल डील की है, जिसमें नेटफ्लिक्स ने ₹275 करोड़ में राइट्स खरीदे हैं.
‘पुष्पा 2: द रूल’ की स्टार कास्ट
वहीं फिल्म की स्टार कास्ट की बात करे तो फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य किरदार में हैं. फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 6 दिसंबर 2024 को दुनिया भर के थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है।.इस फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है. वहीं फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है.
ये भी पढे़ं- परिणीति चोपड़ा के बर्थडे पर राघव चड्ढा ने लिखा प्यार भरा नोट, प्रियंका ने भी छोटी बहन पर लुटाया प्यार
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.