दिल्ली में दो हजार करोड़ की कोकीन जब्त, ड्रग्स सिंडिकेट के तार दुबई से जुड़े #INA
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रमेश नगर क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पुलिस ने 200 किलो कोकीन बरामद की है. यह गोदाम में रखी हुई थी. इस ड्रग्स की कीमत करीब 2 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है. मीडिया रिपार्ट के अनुसार, अब तक 7 हजार करोड़ की ड्रग स्पेशल सेल जब्त का चुका है. ड्रग रैकेट का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सामने आ चुका है. ED ने भी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल से पूरी जानकारी ली है. इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि कोकीन लाने वाला शख्स लंदन फरार हो गया. जिस कार में कोकीन लाई गई, उसमें जीपीएस लगा था.
GPS लोकेशन को ट्रैक करने पहुंची. तब पता रमेश नगर के गोदाम का निकला. करीब 5600 करोड़ की कोकीन भी साथ पकड़ी गई. यह अब तक की सबसे पकड़ी गई ड्रग की खेप है. दिल्ली में कई जगह पर रेड हो सकती है. स्पेशल सेल को कई अहम लीड सामने है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.