दिल्ली-NCR की हवा हुई जहरीली, प्रदूषण बढ़ने के कारण GRAP 4 लागू करने का लिया फैसला #INA

दिल्ली में लगातार AQI का स्तर गिरता जा रहा है. ऐसे में दिल्ली समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में GRAP स्टेज -IV की पाबंदियां लागू हो चुकी है. ये पाबंदियां 18 नवंबर, 2024 सोमवार की सुबह आठ बजे  से लागू हो जाएंगी. दैनिक AQI बुलेटिन के अनुसार, आज शाम से 4 बजे दिल्ली का औसत AQI 441 दर्ज किया गया है. यह शाम को सात बजे बढ़कर 457 हो गया. 

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान तैयार

दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके संचालन को लेकर उप-समिति ने एनसीआर और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने रविवार को आपातकलीन एक बैठक बुलाई. इस उप-समिति ने क्षेत्र में मौसम संबंधी स्थितियों और वायु गुणवत्ता सूचकांक की समीक्षा की.  

ये भी पढ़ें: इजरायली हमले के बीच अभी-अभी ईरान ने ले​ लिया बड़ा निर्णय, बैठक में लिया गुप्त फैसला, लीक होने पर सजा का ऐलान

वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण ये प्रयास किया

इस दौरान आईएमडी/आईआईटीएम की ओर से उपलब्ध कराए आकंड़ों के अनुसार, आज शाम 4   बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 441 दर्ज किया गया. शाम छह बजे तक यह लगातार बढ़ता रहा. दिल्ली का औसत AQI 452 था. मौसम और जलवायु संबंधी परिस्थितियों के कारण शाम 7 बजे से  बढ़कर 457 हो गया.  वहीं, एनसीआर की वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण ये प्रयास किया जा रहा है. क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने को लेकर उप-समिति आज शाम को दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में ग्रेप स्टेज-IV की पाबंदियां लगाने की घोषणा की. ये पाबंदियां सोमवार सुबह आठ बजे से लागू होगी. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News