दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला आयोग का औचक दौरा
दुद्धी /राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के वार्डो में भर्ती मरीजों से व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी ली साथ ही समय से दवाईयों की उपलब्धता के बारे में पूछा।निरीक्षण करते हुए उन्हें साफ सफाई मुक्कमल नहीं दिखी साथ ही मरीज बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित दिखे।यह देख
नीलम प्रभात ने अस्पताल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई। और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।मरीजों ने बताया कि दुद्धी सीएचसी पर करीब 60-70 गांवों की आबादी निर्भर है, लेकिन बेड की भारी कमी के कारण मरीजों को फर्श पर लेटना पड़ता है। डॉक्टर अंसारी ने भी महिला आयोग को बताया कि सफाईकर्मियों और अन्य कर्मचारियों की कमी के कारण अस्पताल की सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं हो पा रही है।और बेड बढ़ाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर कई बार पत्राचार किया गया है।इस दौरान प्रोवेशन अधिकारी इन्द्रावती कुमारी, जिला बाल संरक्षण ईकाई संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, वन स्टॉप सेंटर केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह महिला थाना रावर्टसगंज प्रभारी सविता सरोज, चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, महिला थाना दुद्धी प्रभारी सन्तू सरोज आदि उपस्थित रहें।