दुनियां – अमेरिका से लेकर फ्रांस तक… याह्या सिनवार की मौत क्या बोली दुनिया? – #INA

इजराइली सेना के हमले में गुरुवार को हमास चीफ याह्या सिनवार मार दिया गया. इजराइली सेना आईडीएफ और पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इसकी आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है. सिनवार की हत्या को लेकर एक तरफ इजराइल में जश्न मनाया गया, तो वहीं दूसरी तरफ अमरिका फ्रांस समेत कई देशों ने खुशी जाहिर की है. इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि उन्होंने खुद अपनी खुफिया एजेंसियों को आदेश दिया था कि वो इजराईली सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करें.
बाइडेन ने इसे इजराइल, अमेरिका और दुनिया के लिए एक अच्छा दिन बताया. आगे उन्होंने कहा कि सिनवार को हजारों इजराइलियों, फलस्तीनियों, अमेरिकियों और अन्य देशों के नागरिकों की मौत का जिम्मेदार था. इजराइल के पास हमास को खत्म करने का पूरा अधिकार है. बाइडेन ने इजराइल के लिए इसे एक राहत भरा दिन बताते हुए प्रधानमंत्री नेतन्याहू से जल्द बात करने की बात भी कही, ताकि युद्ध को समाप्त करने और बंधकों की रिहाई पर चर्चा की जा सके.

US President Joe Biden tweets, “Hamas leader Yahya Sinwar is dead. This is a good day for Israel, for the United States, and for the world.” pic.twitter.com/uquWnsRwxN
— ANI (@ANI) October 17, 2024

क्या बोले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रौं?
वहीं याह्या सिनवार की मौत के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रौं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि सिनवार 7 अक्टूबर को हुए इजराइल पर हमले का मास्टर माइंड था. आज मैं उन सभी पीड़ितों के बारे में भावुकता के साथ सोचता हूं, जिनमें हमारे 48 लोग फ्रांस के लोग भी शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि फ्रांस इजराइल के साथ खड़ा है. फ्रांस उन सभी बंधकों की तुरंत और बिना शर्त रिहाई की मांग करता है, जिन्हें अब भी हमास ने बंदी बनाकर रखा है.

Yahya Sinwar was the main person responsible for the terrorist attacks and barbaric acts of October 7th. Today, I think with emotion of the victims, including 48 of our compatriots, and their loved ones. France demands the release of all hostages still held by Hamas.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) October 17, 2024

सिनवार की मौत पर बोलीं कमला हैरिस
विस्कॉन्सिन कॉलेज परिसर में चुनाव प्रचार के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल और गाजा युद्ध पर कहा कि अब युद्ध का समापन ऐसे होना चाहिए कि इजराइल सुरक्षित रहे, बंधकों को रिहा किया जाए, जिससे फलस्तीनी लोग सम्मान, सुरक्षा और आजादी के साथ जिए. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को शांति की ओर बढ़ना चाहिए, ताकि लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष का कोई स्थायी समाधान निकाला जा सके.
हमास से जंग जारी रहेगी- नेतन्याहू
वहीं इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इजराइल को लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब हमने हिसाब बराबर कर लिया है, लेकिन जब तक हमारे लोगों को नहीं छोड़ा जाता, ये जंग ऐसे ही जारी रहेगी. उन्होंने हमास को धमकी देते हुए ये भी कहा कि अगर हमास के लड़ाके 101 इजराइली बंधकों को रिहा करते हैं, तो उनकी जान बख्श दी जाएगी वरना उनका हाल यह्या सिनवार से भी बुरा होगा. साथ ही उन्होंने बंधकों के परिवारों से कहा कि वो अपनी पूरी शक्ति से तब तक लड़ते रहेंगे जब तक सभी इजराइली लोग सुरक्षित घर नहीं रिहा नहीं कर दिए जाते.
जश्न मना रहा इजराइल
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें इजराइल के लोग खुशी के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. याह्या सिनवार की मौत की खबर के बाद इजराइल में लोगों ने खुशी से चिल्लाते हुए और तालियां बजाते हुए जश्न मना रहे हैं. सिनवार की मौत की पुष्टि के बाद इजराइल में एक तरह का उत्सव का माहौल बन गया है.
हमास से लेबनान और ईरान पहुंची लड़ाई
इस्माइल हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार ने हमास की पूरी कमान संभाल ली थी. सिनवार ही 7 अक्तूबर के इजराइल पर हुए हमले का मास्टर माइंड माना जाता है. हालांकि वो इजराइल की जेल में 24 साल बिता चुका है. लेकिन कैदियों की अदला-बदली में इजराइल की जेल से वो रिहा हो गया था. सिनवार को ईरान का भी करीबी माना जाता था. 7 अक्तूबर को हमास के हमले से 1200 से ज्यादा इजराइली नागरिकों की मौत हो गई थी और करीब ढाई हजार से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था. वहीं गाजा से शुरू हुआ ये युद्ध अब लेबनान और ईरान तक फैल चुका है.
ये भी पढ़ें- IDF ने गाजा का लादेन याह्या सिनवार को कैसे मारा, क्यों पड़ी DNA जांच की जरूरत?

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Table of Contents

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News