दुनियां – इजराइल के हमले का जवाब जरूर दिया जाएगा, ईरान के विदेश मंत्री ने लिखा UN को पत्र – #INA

ईरान पर शनिवार को किए गए इजराइल के हमले के बाद एक बार फिर मध्य पूर्व में बड़ी जंग के आशंका बढ़ गई है. पहले सुप्रीम लीडर और अब ईरान के विदेश मंत्री ने इजराइल के इस हमले का जवाब देने की ईरान की प्रतिबद्धता और अधिकार को दोहराया है. विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने कहा है कि ईरान देश के खिलाफ इजराइल के ‘आपराधिक आक्रमण’ का जवाब देने का अधिकार रखता है.
ईरानी विदेश मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक विदेश मंत्री ने ये बात संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के अध्यक्ष पास्कल क्रिस्टीन बेरिसविल को लिखे एक पत्र में कही है.
“इजराइल हमले की निंदा के लिए हो UNSC बैठक”
अब्बास अराघची ने कहा कि ज्यादातर ईरान के प्रोजेक्टाइल को जमीन पर गिरने से पहले ही रोक लिया गया, लेकिन कुछ ने टारगेट पॉइंट्सको नुकसान पहुंचा है और उससे भी जरूरी है कि हमले में हमारे चार सैनिक शहीद हुए हैं.

We strongly condemn the criminal attack on Iranian military centers as a violation of international law and the UN Charter. Four of our Army heroes sacrificed their lives in defeating this reckless and cowardly assault.
We fully reserve our right to duly respond to this pic.twitter.com/itS2WTfDja
— Seyed Abbas Araghchi (@araghchi) October 26, 2024

उन्होंने इजराइल की आक्रामकता की निंदा करने के लिए एक आपातकालीन UNSC बैठक का भी आह्वान किया, साथ ही कहा इजराइल की ये कार्रवाई ईरान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और अंतर्राष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन है.
ईरान की मिसाइल क्षमता हुई ‘कमजोर’
इजराइल के एक TV चैनल ने सूत्रो का हवाले देते हुए कहा है कि अमेरिका का अनुमान है कि ईरान अभी भी इजराइल के ऊपर उसी तरह से हमला करने में सक्षम है, जैसा कि उसने 1 अक्टूबर को किया था, यानी ईरान इजराइल के खिलाफ अभी भी सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइल दाग सकता है. हालांकि, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अमेरिकी आकलन से ये पता चला है कि इजराइल हमलों ने ईरान के मिसाइल प्रोडक्शन क्षमता को नुकसान पहुंचाया, जिसकी वजह से ईरान के जवाब देने का तरीका प्रभावित हो सकता है.
अमेरिकी न्यूज आउटलेट एक्सियोस ने अमेरिका अधिकारी के हवाले से बताया था कि इजराइल के हवाई हमलों से ईरान की मिसाइल उत्पादन क्षमता कमजोर हो गई है. अब देखना होगा कि ईरान इसका जवाब कब और कैसे देता है.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Table of Contents

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News