दुनियां – टनल से निकल रहीं सिनवार की वाइफ के हाथ में हैं इतने लाख का बैग? IDF का बड़ा दावा – #INA

हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत के बाद IDF ने 6 अक्टूबर की उसके परिवार के साथ एक फुटेज जारी की है. जिसमें उसे उसके परिवार के साथ गाजा की एक टनल में जाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के बाहर आने के बाद IDF के अरबी प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अविचाय अद्रेई ने दावा किया कि फुटेज में पूर्व हमास नेता याह्या सिनवार की पत्नी के हाथ में 32,000 डॉलर की कीमत वाला बिर्किन बैग था.
अविचाय अद्रेई ने एक्स पर लिखा, “जब गाजा निवासियों के पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं, हम याह्या सिनवार और उनकी पत्नी के पैसे के लिए प्यार के कई उदाहरण देख रहे हैं.” उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया जिसमें उनकी पत्नी को एक बिर्किन बैग पकड़े हुए दिखाया गया है और दूसरी तरफ उन्होंने बिर्किन बैग का फोटो लगाया.
एड्रेई ने पोस्ट में पूछा, “क्या 6 अक्टूबर को सिनवार की पत्नी उसके साथ सुरंग में बिर्किन के बैग के साथ थी, जिसकी अनुमानित कीमत 32,000 डॉलर है?”

هل زوجة السنوار دخلت معه إلى النفق في السادس من أكتوبر وبحوزتها حقيبة لشركة بيركين التي تقدر كلفتها بنحو 32 ألف دولار؟! أترك لكم التعليق.
بينما لا يملك سكان غزة الأموال الكافية لخيمة أو للمواد الأساسية نرى أمثلة كثيرة لحب يحيي السنوار وزوجته الخاص للأموال pic.twitter.com/sGft4Qg9s8
— افيخاي ادرعي (@AvichayAdraee) October 19, 2024

तीन अरब डॉलर की संपत्ति
मारे जाने से पहले सिनवार की अनुमानित संपत्ति तीन अरब डॉलर बताई गई थी. इजराइल सेना के ऑपरेशन में मारे जाने के बाद भी उसके पास हजारों शेकेल मिले थे. इजराइल सेना का दावा है कि सिनवार पिछले एक साल से गाजा में टनल में रह रहा था और वह गाजा से भागने की फिराक में था.
कौन है सिनवार की पत्नी?
हमास नेता ने नवंबर 2011 में अपने से 18 साल छोटी समर मुहम्मद अबू ज़मर से शादी की थी, इनसे उसके तीन बच्चे हैं. सिनवार ने जुलाई में ईरान की राजधानी तेहरान में कथित तौर पर इजराइल द्वारा हत्या के बाद हमास प्रमुख के रूप में इस्माइल हनीया की जगह ली थी.
सिनवार की मौत की पुष्टि हमास की और से शनिवार को कर दी गई है, लेकिन अभी तक हमास के अगले नेता का ऐलान नहीं हुआ है. वहीं नेतन्याहू ने बंधकों की रिहाई तक गाजा में जंग जारी रखने की बात कही है.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Table of Contents

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News