दुनियां – ट्रंप कैबिनेट में शामिल हो गया ऐसा नाम, जो तेल-गैस की ग्लोबल मार्केट में जमाएगा अमेरिका की धाक – #INA

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ समारोह से पहले अपनी टीम तैयार करने में लगे हैं. ट्रंप अपनी ऐसी टीम तैयार कर रहे हैं, जो उनके सभी लक्ष्यों को पूरे करने में उनका मजबूती से साथ देगी. ट्रंप ने ऑयल एंड गैस एग्जिक्यूटिव क्रिस राइट को अमेरिका के एनर्जी डिपार्टमेंट की अध्यक्षता के लिए चुना है.
क्रिस राइट के भरोसे ट्रंप अपने उस चुनावी वादे को पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने अमेरिका के फॉसिल फ्यूल प्रोडक्शन को बढ़ाने की बात की कही थी. राइट लिबर्टी एनर्जी के संस्थापक और CEO हैं, जो ‘फ्रैकिंग’ नाम से जाने जाने वाले प्रोसेस से शेल फ़ील्ड से तेल और गैस निकालने वाली कंपनियों को सर्विस देती है. उन्होंने इस क्षेत्र में कईकीर्तिमान रचे हैं और ऊर्जा क्षेत्र में अमेरिका को फायदा पहुंचाया है.

I am honored and grateful for the opportunity from @realDonaldTrump to serve our country as U.S. Secretary of Energy. My dedication to bettering human lives remains steadfast, with a focus on making American energy more affordable, reliable, and secure. Energy is the lifeblood pic.twitter.com/IfjMQw9xKi
— Chris Wright (@ChrisAWright_) November 16, 2024

इससे पहले ट्रंप डिफेंस सेक्रेटरी के लिए फ़ॉक्स न्यूज़ के होस्ट और रिटायर सैनिक पीट हेगसेथ को चुन चुके हैं. मार्को रुबियो को विदेश मंत्री के लिए चुना गया है और ट्रंप के कट्टर समर्थक अरबपति एलन मस्क कॉस्ट कटिंग, नौकरशाही में अहम रोल अदा करने वाले हैं.
ट्रंप ने बताया राइट को क्रांति का जनक
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा, “क्रिस उन पायनीरों में से एक थे जिन्होंने अमेरिकी शेल क्रांति को शुरू करने में मदद की, जिसने अमेरिकी ऊर्जा स्वतंत्रता को बढ़ावा दिया और वैश्विक ऊर्जा बाजारों और भू-राजनीति को बदल दिया.” ट्रंप ने आगे कहा, बतौर ऊर्जा सचिव राइट एक खास नेता होंगे, जो नए विचारों को बढ़ावा देंगे, लालफीताशाही को खत्म करेंगे और अमेरिकी समृद्धि और वैश्विक शांति के एक नए स्वर्ण युग की शुरुआत करेंगे.
राइट को पर्यावरण की नहीं फिक्र!
भले ही राइट ने फॉसिल फ्यूल क्षेत्र क्रांति लाई हो और अमेरिका को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में मदद की हो. लेकिन उनके पर्यावरण को लेकर रुख पर सवाल उठते रहे हैं.
राइट पहले कह चुके हैं कि जब तक ऊर्जा सुरक्षित, विश्वसनीय, सस्ती है और मानव जीवन को बेहतर बनाती है, उन्हें परवाह नहीं ये कहा से आती है. पिछले साल अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल पर पोस्ट की गई एक वीडियो में उन्होंने कहा था, “कोई जलवायु संकट नहीं है, और हम एनर्जी ट्रांजिशन के बीच में भी नहीं हैं.”

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science