दुनियां – पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, SCO बैठक में लेंगे हिस्सा, देखें VIDEO – #INA

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान पहुंच गए हैं. यहां वो एससीओ काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (सीएचजी) की बैठक में भाग लेंगे. नूर खान एयरबेस पर पाकिस्तान के सीनियर अधिकारियों ने जोरदार जयशंकर का स्वागत किया. बच्चों ने उन्हें बुके दिया, जिसकी तस्वीरें विदेश मंत्री से सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ सदस्य देशों के स्वागत के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मेजबानी में आयोजित डिनर में शामिल होंगे. भारतीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का विमान रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर उतरा, इस दौरान एस जयशंकर का अलग ही अंदाज देखने को मिला.
भारत-पाक के बीच तनाव
पिछले कई सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में जारी तनाव के बीच भारत की ओर से पाकिस्तान की ये पहली उच्च स्तरीय यात्रा है. भारतीय विदेश मंत्री का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पाक रवाना होने से पहले पाकिस्तान जाने से पहले विदेश मंत्री ने कहा कि भारत इस प्रभावशाली क्षेत्रीय समूह के विभिन्न तंत्रों से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि एससीओ सीएचजी बैठक हर साल आयोजित की जाती है और इसमें संगठन के व्यापार के साथ ही आर्थिक एजेंडे पर ध्यान केंद्रित किया जाता है.
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar arrives in Rawalpindi, Pakistan for the 23rd Meeting of SCO Council of Heads of Government.
(Source: PTV) pic.twitter.com/BMIxwWWINk
— ANI (@ANI) October 15, 2024
9 साल में विदेश मंत्री की पहली यात्रा
9 साल में किसी भारतीय विदेश मंत्री की ये पहली पाकिस्तान यात्रा है. इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज ने 2015 में अफगानिस्तान पर एक सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद का दौरा किया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच कश्मीर मुद्दे और वाले सीमा पार आतंकवाद को लेकर रिश्तों में तल्खी आ गई.
दो दिवसीय एससीओ की बैठक
पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को एससीओ शासनाध्यक्षों की परिषद की दो दिवसीय बैठक की मेजबानी कर रहा है. जिसमें शिरकत करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर वहां पहुंचे हैं. दो दिवसीय एससीओ की बैठक को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जा रही है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पाकिस्तानी सेना, खुफिया एजेंसियां, फ्रंटियर कोर (एफसी) और रेंजर्स के कर्मियों को तैनात किया गया है. जिन होटलों में विदेशी प्रतिनिधिमंडल ठहरे हैं वहां सुरक्षा कर्मी कड़ी निगरानी रख रहे हैं. इसके साथ ही इस्लामाबाद में लॉकडाउन लगा दिया गया है. पाकिस्तान सरकार ने सोमवार से ही तीन दिनों की छुट्टी की घोषणा कर दी है. इस दौरान यहां स्कूल और बिजनेस बंद रहेंगे.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link