दुनियां – ब्राजील में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मिलें जयशंकर… डेमचोक और डेपसांग से सैनिकों की वापसी पर चर्चा – #INA
ब्राजील में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान आज मंगलवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की. यह बैठक जी 20 शिखर सम्मेलन के इतर हुई. दोनों नेताओं ने इस्टर्न लद्दाख में एलएसी पर हुए समझौते की समीक्षा की.
अपनी इस बैठक की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रियो डी जेनेरियो में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान सीपीसी पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की.
संबंधों को सुधारने पर जोर
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच फिर से सीधी उड़ानें शुरू करनी चाहिए. इसके साथ ही दोनों देशों को पत्रकारों को फिर से वीजा देने की प्रक्रिया को फिर से शुरू करना चाहिए. इसके अलावा कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने, साझा नदियों के जल बंटवारे पर डाटा शेयर करने पर भी बातचीत हुई.
गलवान झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव आया था और इसके परिणामस्वरूप दोनों देशों ने पत्रकारों को वीजा देने की प्रक्रिया रोक दी थी. भारत ने चीनी नागरिकों के लिए सीधी उड़ानों की संख्या को कम कर दिया था और कई चीनी ऐप्स को भी बैन कर दिया था.
On the sidelines of the G20 Summit in Rio, met CPC Politburo member and FM Wang Yi of China.
We noted the progress in the recent disengagement in the India-China border areas. And exchanged views on the next steps in our bilateral ties.
Also discussed the global situation. pic.twitter.com/fZDwHlkDQt
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 19, 2024
अक्टूबर में बनी थी सहमति
भारत और चीन के बीच पिछले महीने ही पूर्वी लद्दाख में गलवान झड़प के बाद उत्पन्न स्थिति को सामान्य करने के लिए सहमति बनी थी. इसके बाद दोनों देशों की सेनाओं ने देपसांग और डेमचोक में डिसएंगेजमेंट की प्रक्रिया को पूरा किया था. दोनों सेनाओं ने अपने तंबू और स्थाई ढांचे हटा लिए थे. इसके बाद से वहां पेट्रोलिंग भी शुरू हो गई है. इस समझौते के बाद से भारत और चीन के संबंधों के फिर से सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link