दुनियां – यह आदेशों का उल्लंघन, हमारी जंग हिजबुल्लाह के खिलाफ…लेबनानी झंडा जलाने पर बोला इजराइल – #INA

इजराइल ने लेबनानी झंडा जलाने के लिए अपने सैनिकों की निंदा की है. इजराइल ने कहा यह आदेशों का उल्लंघन है. हमारी लड़ाई हिजबुल्लाह के खिलाफ है. आईडीएफ ने शनिवार को सैनिकों के एक समूह पर लेबनानी झंडे जलाने का आरोप लगाया, जहां वे ईरान समर्थित आतंकी समूह हिजबुल्लाह से लड़ रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद इजराइल ने इसकी आलोचना की है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इजराइली वर्दी पहने करीब आधा दर्जन लोग कूद रहे हैं और गा रहे हैं. इस दौरान इनमें से एक सैनिक लाइटर से झंडे में आग लगा रहा है. लेबनानी झंडा जलाने की घटना पर इजराइल के सैन्य प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने कहा, हम दक्षिणी लेबनान में कुछ सैनिकों द्वारा लेबनान का झंडा जलाने के कृत्यों की निंदा करते हैं. यह हमारे आदेशों का उल्लंघन है.
उन्होंने शोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि हमारा युद्ध आतंकवादी हिजबुल्लाह के खिलाफ है, जो कभी भी पंथ, विचारधारा या पहचान में लेबनानी नहीं रहा है. यह रक्षा बलों के उद्देश्यों के अनुरूप नहीं हैं और लेबनान में हमारी सैन्य गतिविधियों के उद्देश्यों के अनुरूप नहीं है. हम निर्दोष लेबनानी नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते. हम केवल आतंकवादी तत्वों को निशाना बना रहे और इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं.

#هام منذ بدء الحرب على حزب الله، قلناها بوضوح: حربنا ليست ضد الشعب اللبناني، بل ضد من ينتهك أرض لبنان، ويحرق سيادته، ويدنس رموزه.
حربنا ضد حزب الله الإرهابي، الذي لم يكن يومًا لبنانيًا لا في العقيدة، ولا الفكر، ولا الهوية. ومن هنا، نعتبر قيام بعض الجنود على حرق العلم اللبناني في pic.twitter.com/A1KtAcyOcn
— افيخاي ادرعي (@AvichayAdraee) November 9, 2024

उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह वह है जो लेबनानी ध्वज का सम्मान नहीं करता है. कई मौकों पर इसका अपमान किया गया. हालांकि, पोस्ट में सैनिकों के खिलाफ किसी भी संभावित प्रतिबंध का उल्लेख नहीं किया गया था. इसमें एक और वीडियो था, जिसमें एक हिजबुल्लाह आतंकी को लेबनान के झंडे को पोल से फाड़ते और उसकी जगह समूह का बैनर लगाते हुए दिखाया गया था.
इजराइल 7 अक्टूबर 2023 से हिजबुल्लाह के साथ युद्ध में है, जब उसने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को तहस नहस करना शुरू किया. सात अक्टूबर को हमास ने अचानक से इजराइल पर हमला कर दिया. इसके बाद इजराइल ने भी बदले की कार्रवाई शुरू की. हमास के समर्थन में हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमले शुरू कर दिए. इसके बाद इजराइल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को भी तबाह कर दिया.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science