दुनियां – हिंदू समुदाय बहुत दुखी… कनाडा के ब्रैम्पटन में मंदिर पर हुए हमले के विरोध में जुटे लोग, जानें क्या बोले जयशंकर – #INA

3 नवंबर को खालिस्तानी हमले के बाद बीती शाम को कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर भारी भीड़ एकत्रित हुई और मंदिर व समुदाय के साथ एकजुटता दिखाई गई. एकजुटता रैली के आयोजकों ने कनाडा के नेताओं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर खालिस्तानियों को और समर्थन न देने का दबाव डाला. साथ ही साथ भीड़ जमकर जय महादेव, जय महादेव के नारे लगा रही थी. लोगों में मंदिर पर हमले को लेकर रोष साफ झलक रहा था.
कनाडा में रहने वाले ऋषभ ने कहा, “हम हिंदू समुदाय के रूप में जो कुछ हुआ उससे बहुत दुखी हैं. हम हिंदू समुदाय के समर्थन में यहां आए हैं. हिंदू समुदाय ने कनाडा में बहुत योगदान दिया है और हम प्रगतिशील हैं, हम बहुत आर्थिक मूल्य जोड़ते हैं, हम जहां भी जाते हैं कानून और व्यवस्था का पालन करते हैं, चाहे वह कनाडा हो या कहीं और. नेताओं और पुलिस की प्रतिक्रिया देखकर बहुत दुख हुआ, उन्होंने हमारे साथ कैसा व्यवहार किया… हम यहां समर्थन में आए हैं. हम बस इतना ही चाहते हैं कि न्याय मिले. कानून के शासन का पालन किया जाए और अपराधियों पर कानून के शासन के तहत मुकदमा चलाया जाए.’
दरअसल, कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू महासभा मंदिर को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया था. हिंदू भक्तों पर भी हमला किया. हालांकि इस घटना के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि मंदिर पर हमले और हिंसा की घटनाएं स्वीकार नहीं की जा सकती, लेकिन ट्रूडो के इस बयान और कनाडाई पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. ट्रूडो की कथनी और पुलिस की करनी में जमीन आसमान का अंतर है.

#WATCH | A massive crowd gathered outside Hindu Sabha Mandir in Brampton, Canada on the evening of 4th November in solidarity with the temple and the community after the Khalistani attack on November 3.
The organizers of the solidarity rally pressed Canadian politicians and law pic.twitter.com/nBk59eSclW
— ANI (@ANI) November 5, 2024

विदेश मंत्री जयशंकर का बयान आया सामने
एक वीडियो में देख गया है कि पुलिस हिंसा पर उतरे लोगों पर कार्रवाई करने के बजाय हिन्दू श्रद्धालुओं पर ही कार्रवाई कर रही है. वहीं, ट्रूडो सरकार ने खालिस्तानी झंडा उठाने वाले कनाडाई पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. वह पील रीजनल पुलिस का सार्जेंट हरविंदर सोही है. सोही ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमले में शामिल था.
इधर, कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, ‘कनाडा में हिंदू मंदिर में कल जो हुआ वह बेहद चिंताजनक है. आपको हमारे आधिकारिक प्रवक्ता का बयान और कल हमारे प्रधानमंत्री द्वारा व्यक्त की गई चिंता को देखना चाहिए था. इससे आपको पता चल जाएगा कि हम इस बारे में कितनी गहरी भावना रखते हैं.’

#WATCH | Canberra, Australia: On the attack on Hindu temple in Canada, External Affairs Minister Dr S Jaishankar says, ” What happened yesterday at the Hindu temple in Canada was deeply concerning…you should have seen the statement by our official spokesperson and also the pic.twitter.com/DvbeRmUb0u
— ANI (@ANI) November 5, 2024

कनाडा घटना पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
कनाडा में मंदिर में हमले की पीएम मोदी ने निंदा की है. पीएम मोदी ने कहा कि हिंसा के ऐसे काम भारत के संकल्प को कमजोर नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे. हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं.’ प्रधानमंत्री मोदी ने सख्त लहजे में ये प्रतिक्रिया दी है. इसे कायराना हरकत करार दिया है.
पीएम मोदी के बयान से कनाडा के हिन्दुओं का भी हौसला जगा है. कनाडा के ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी ने कहा है कि कनाडा में हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है. आप एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित बने रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘आज हम लोगों को अपने बारे में नहीं अपने आने वाली संतति के बारे में सोचना पड़ेगा. सबको एक होना पड़ेगा. हम किसी का विरोध नहीं करते हैं.’

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Table of Contents

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News