दुनियां – SCO समिट से पहले बढ़ी पाकिस्तान की टेंशन, इस्लामाबाद में क्यों करनी पड़ रही सेना की तैनाती? – #INA

इस्लामाबाद की सड़कों पर पाकिस्तान आर्मी को उतार दिया गया है. सेना को संविधान के अनुच्छेद 245 के तहत 5 से 17 अक्टूबर तक इस्लामाबाद में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में ये तैनाती दो कारणों से हो रही है. एक है शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का शिखर सम्मेलन, दूसरा है पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी का विरोध प्रदर्शन.
शंघाई सहयोग संगठन की बैठक 15 से 16 अक्टूबर के बीच होनी है. जिसमें कई विदेशी मेहमान राजधानी में रहेंगे. वहीं दूसरी ओर पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों ने इस्लामाबाद के डी-चौक में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. उनका ये प्रदर्शन इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर हो रहा है.

“جذبہ دیکھیں، یہ پاکستان کے لوگ ہیں جیسے ارشد شریف شہید کہا کرتے تھے کہ یہ پاکستان کے شہری، پاکستان کے مالک ہیں۔ یہ لوگ اپنے ملک کے ساتھ جو ہو رہا ہے، اس پر خاموش نہیں رہ سکتے۔ یہ اس کے خلاف آواز اٹھا رہے ہیں اور اپنے لیڈر کی کال پر لبیک کہہ رہے ہیں۔ یہ عوام کی وہی رائے ہے جس کا pic.twitter.com/n6XmnedQAl
— PTI (@PTIofficial) October 5, 2024

इस्लामाबाद आ रहे इमरान समर्थक
इमरान खान के समर्थक उनकी रिहाई की मांग के लिए इस्लामाबाद कूच कर रहे हैं. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के नेतृत्व में PTI समर्थकों ने राजधानी के D चौक पर विरेध प्रदर्शन करने का ऐलान किया. समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस ने कई इंतेजाम किए हैं. पूरे शहर में धारा 144 लागू है और सभी एंटरी पाइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गई है.
सरकार पहले ही इमरान खान से इस धरने को स्थगित करने की मांग कर चुकी है. PTI समर्थकों का कहना है कि उन्हें सिर्फ इमरान खान ही इस्लामाबाद जाने से रोक सकते हैं. शुक्रवार को पुलिस ने देश के अलग अलग शहरों से सैकड़ों PTI समर्थकों को गिरफ्तार किया है, जो प्रदर्शन में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद आ रहे थे.
सुरक्षा के कड़े प्रतिबंध
ये प्रदर्शन ऐसे समय में हो रहा जब इस्लामबाद में SCO (Shanghai cooperation organisation) की बैठक होनी है. जिसमें SCO सदस्यों भारत, ईरान, कजाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के डेलीगेशन इस्लामाबाद आने वाले हैं. VVIP मूवमेंट की सुरक्षा के मद्देनजर पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद की सुरक्षा पाकिस्तान आर्मी के बवाले कर दी है.
एस जयशंकर जा रहे पाकिस्तान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर इस महीने शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेंगे. दिसंबर 2015 के बाद से किसी भी भारतीय विदेश मंत्री का यह पहला पाकिस्तान दौरा होगी. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 2015 में अफगानिस्तान पर एक सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद गई थी.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science