दुनिया के इस देश में भाड़े पर मिलती हैं खूबसूरत पत्नियां, कॉन्ट्रैक्ट में तय होता है टाइम और पैसा…जानें कैसे करें संपर्क #INA
Rental Wife Country: हाल ही में इंडोनेशिया में प्लेजर मैरिज यानी आनंद विवाह की खूब चर्चा हुई है. थाईलैंड में किराये की पत्नी का चलन बहुत बढ़ रहा है. इसे अपनी भाषा में कहें तो भाड़े की पत्नियां. ये चलन इस देश में काफी बढ़ रहा है. ऐसी पत्नियों को काली मोती भी कहा जाता है. हाल ही में इस पर एक किताब आई है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. बता दें, थाईलैंड के पटाया में ये एक प्रथा है. यहां पर लोग इसे “भाड़े पर पत्नी” वाइफ आन हायर कारोबार कहते हैं. ये शादी की एक अस्थायी व्यवस्था है. ऐसे में जो महिलाएं गरीब ग्रामीण क्षेत्रों से होती हैं, वो विदेशी पर्यटकों की साथी बन जाती हैं. थाईलैंड के पटाया के रेड-रेड लाइट जिले के बार और नाइट क्लबों में होती है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
बिजनेस की तरह फैल रहा
बता दें, थाईलैंड के पटाया ये बिजनेस एक बड़े आय स्रोत के रूप में उभरा है. ये खासतौर पर उन युवाओं के लिए जो पारंपरिक रोजगार से अच्छा पैसा नहीं कमा पाते हैं. वे “रेंटल वाइफ” या “रेंटल गर्लफ्रेंड” जैसी सेवाओं के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. साथ ही गरीब क्षेत्रों से आने वाली महिलाएं पैसा कमाने के लिए विदेशी पर्यटकों की बीवी की तरह रहने लगती हैं, साथ ही लोगों को घरेलू सेवाएं भी देती हैं. यह कोई अनौपचारिक शादी नहीं है, बल्कि एक काल्पनिक शादी की तरह है, जो कुछ दिनों से लेकर कई महीनों के लिए होता है.
रेंटल वाइफ की कीमत
पटाया में रेंटल वाइफ को किराये पर रखने की कोई निश्चित समय नहीं होती है, यह कॉन्ट्रैक्ट होता है. इसमें रेंटल बीवी की कीमत 1,600 डॉलर से लेकर 116,000 डॉलर तक हो सकती है. वहीं, ऐसा भी होता है जब साथ रहते-रहते रिश्ते में लगाव बढ़ जाते हैं तो कुछ महिलाएं अंततः अपनी मर्जी से शादी कर लेती हैं या लंबे समय तक उनकी पार्टनर जैसे रोल में रहकर पैसा पाती रहती हैं.
इसे करें संपर्क
धीरे-धीरे थाईलैंड में रेंटल वाइफ व्यवसाय का रूप ले लिया. इसमें पटाया और अन्य सस्ते शहरों में विदेशी पर्यटक बार, रेस्तरां और नाइट क्लब जैसी जगहों पर सीधे महिलाओं से संपर्क करते हैं. फिर अगर दोनों लोगों में सहमति हो तो बात आगे बढ़ जाती है. हालाँकि इसे लेकर थाईलैंड में कोई कानून नहीं है, इन व्यवस्थाओं को नियंत्रित करने वाले कोई औपचारिक सुरक्षा या नियम नहीं हैं, इसलिए इन्हें खूब बढ़ावा मिल रहा है.
दुनिया के इस देश में मोटी दुल्हन को माना जाता है बेहद खूबसूरत, पतली लड़कियों को जबरन खिलाते हैं खाना
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.