दुर्गा पंडाल में भड़कीं काजोल ने रानी मुखर्जी पर उठाया हाथ, Video देख हक्के-बक्के रह गए फैंस #INA

Kajol Angry With Rani Mukherjee Durga Puja: पिछले कुछ सालों से काजोल  और रानी मुर्खजी को दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja) में एक-साथ देखा जाता है. दोनों बहनें मां का पंडाल लगाती है, जहां कई मशहूर हस्तियां मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचती हैं. कई सालों से काजोल जुहू में अपना दुर्गा पूजा पंडाल लगाती थी, लेकिन इस बार काजोल और रानी ने जुहू में SNDT महिला विश्वविद्यालय के पास दुर्गा पूजा पंडाल लगाया है, दोनों बहनें साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रही हैं और दोनों की ढेर सारी फोटोज और वीडियो भी सामने आई है. वहीं एक वीडियो ऐसा है, जिसमें काजोल बुरी तरह से रानी पर भड़कती हुई दिखाई दे रही हैं, इतना ही नहीं उन्होंने तो रानी पर हाथ तक उठा दिया. वहीं अब लोग काजोल को ट्रोल कर रहे हैं.

काजोल ने रानी पर उठाया हाथ

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि काजोल रानी (Kajol-Rani Viral Video) से कुछ कह रही हैं. लेकिन शायद रानी का ध्यान उनकी बात पर न होकर कहीं और था. तभी काजोल ने रानी के शोल्डर पर एक जोर से हाथ मारा. इसके बाद वो अपनी बात फिर से रानी से कहती हैं. फिर रानी काजोल के माथे की बिंदी को ठीक करती हैं. काजोल और रानी की मस्ती एक तरफ फैंस को काफी पसंद आ रही है. तो वहीं दूसरी तरफ काजोल का  रानी संग ये बर्ताव  यूजर्स को पसंद नहीं आया. कुछ लोग काजोल को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ‘पैसा बोलता है और कुछ नहीं.’ एक ने लिखा, ‘ये दिन पर दिन और भी ज्यादा बदतमीजी होती जा रही हैं.’

पैपराजी पर भी भड़कीं काजोल

दुर्गा पंडाल से काजोल के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें उनके एक्सप्रेशन देख  लोग कन्फ्यूज हो गए हैं. कभी काजोल पंडाल से भीड़ हटाती दिखीं तो कभी जया बच्चन को गले मिलती दिखाई दे रही हैं. लोग कह रहे हैं कि ये तो कभी खुशी कभी गम का सीन है. वहीं, काजोल दुर्गा पंडाल पर सीटियां बजने की आवाज को सुनकर गुस्सा हो जाती हैं और छती है कि सीटी कौन बजा रहा है?  वहीं एक दूसरी वीडिय में काजोल भीड़ से हटकर दूसरे लोगों के लिए जगह बनाती नजर आ रही हैं. काजोल लोगों से दूसरों के लिए जगह बनाने और उन्हें भी मां दुर्गा की सेवा में आने की अनुमति देने के लिए कहती हैं.

ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा पंडाल में दिखा मुखर्जी बहनों का जलवा, नारंगी साड़ी में काजोल तो रानी-तनीषा का लुक भी दिखा गजब

ये भी पढ़ें- Viral Video: रैंप पर गिरते-गिरते बचीं टीवी की बहू, फिर जो हुआ वो देख जमकर ट्रोल कर रहे लोग



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News