देश – अगर तनाव को बढ़ाने का प्रयास किया तो जवाब दिया जाएगा… इजरायल ने तेहरान को चेतावनी दी #INA

इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शनिवार को ईरान में कई सैन्य ठिकानों पर बड़ा अटैक किया. आईडीएफ ने हमले को सफलतापूर्वक पूरा करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही तेहरान को चेतावनी दी कि अगर उसने तनाव को बढ़ाने का प्रयास किया तो जवाब दिया जाएगा. आईडीएफ के अनुसार, शनिवार सुबह इजरायली वायुसेना(आईएएफ) के सहयोग से तीन चरणों में ये हमले किए जा रहे हैं. यह कार्रवाई 1 अक्टूबर को तेहरान बैलिस्टिक मिसाइल अटैक का पलटवार थी. 

विमान ऑपरेशन से सुरक्षित वापस आ गए

इजरायली डिफेंस फोर्सेज का कहना है कि आईडीएफ ने अपना मिशन पूरा कर लिया है.अगर ईरानी शासन ने नए सिरे से तनाव बढ़ाने की गलती की, तो इसका जवाब देंगे. आईएएफ के विमान ऑपरेशन से सुरक्षित वापस आ गए. आईडीएफ के अनुसार, जो लोग इजरायल को धमकी देते हैं और क्षेत्र में तनाव बढ़ाने की कोशिश करते हैं. उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. आज की कार्रवाई इजरायल राज्य और उसके नागरिकों की आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह से रक्षा करने की हमारी क्षमता  और प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

ईरानी मिसाइलों को निशाना बनाया गया

आईडीएफ के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर वायुसेना ने ईरान में उन मैन्युफैक्चरिंग साइट्स को निशाना बनाया. यहां पर बीते वर्ष इजरायल पर दागी गई मिसाइलों का निर्माण किया गया था. ईडीएफ ने कहा कि ये मिसाइलें इजरायली नागरिकों को लेकर प्रत्यक्ष और तत्काल खतरा हैं. इसके अलावा इस अभियान में सतह से हवा में मार करने वाली ईरानी मिसाइलों को निशाना बनाया गया. इसका उद्देश्य ईरानी एयर स्पेस में इजरायल की ऑपरेशनल फ्रीडम को सीमित करना था. बता दें ईरान ने अप्रैल और अक्टूबर में दो हमलों के दौरान इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी थीं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News