देश – अनिल कपूर ने एक झटके में गवाए 10 करोड़, फैंस की सेहत के लिए एक्टर ने लिया 'झक्कास' फैसला #INA

Anil Kapoor rejected pan masala ad:  बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर 67 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस से लोगों का दिल जीत लेते हैं. अनिल कपूर एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ अच्छे इंसान भी हैं, जिसका उदाहरण हमें हाल ही में देखने को मिला है. अनिल ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है, जिससे उनकी चारों तरफ वाहवाही हो रही है. दरअसल एक्टर ने एक पान मसाला का विज्ञापन करने से मना कर दिया है.

अनिल ने सेट किया बड़ा एग्जांपल

अक्सर फिल्मी सितारे अपनी फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापनों को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते हैं. हालांकि पैसे कमाने के चक्कर में स्टार्स कुछ विज्ञापन ऐसे भी कर लेते हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. जैसे कि शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को पान मसाला के विज्ञापन करने पर कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. लेकिन हाल ही में उन तमाम स्टार्स के लिए अनिल कपूर ने एक बड़ा एग्जांपल पर सेट किया है.

फैंस के लिए अनिल ने ठुकरा दिए 10 करोड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल कपूर को भी पान मसाला का विज्ञापन करने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया है. इस विज्ञापन के लिए अनिल कपूर को 10 करोड़ रुपये भी मिलते लेकिन उन्होंने पैसों से ज्यादा लोगों की सेहत को अहमियत देते हुए इसे करने से मना कर दिया और ऐसा करके अनिल ने फैंस का दिल जीत लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फैंस और दर्शकों के प्रति अनिल की जिम्मेदारी है और वह ऐसे प्रोडक्ट को सपोर्ट नहीं करना चाहते, जिससे पब्लिक की हेल्थ को नुकसान पहुंचे. भले ही इसके लिए उनको कितने करोड़ का भी भुगतान किया जाए. अनिल के इस फैसले की वजह से इस वक्त हर तरफ उनकी वाहवाही हो रही है. वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे. इसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी अहम रोल में हैं.

ये भी पढ़ें- एक्टर के सौतेले पिता मस्जिद के बाहर मंगवाते थे भीख, हफ्ते में 4 दिन रहते थे भूखे, दुखों से भरी रही जिंदगी



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News