देश – अनोखी योजनाः सैर-सपाटे के लिए 40 हजार रुपए दे रही योगी सरकार, लोगों ने तुरंत बनाया घूमने का प्लान #INA

CM Tourism Fellowship Program: देशवासियों को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करती हैं. इन योजनाओं में कहीं न कहीं राज्य और देश के लोगों का हित निहित होता है. लेकिन आज हम आपको जिस योजना के बारे बताने जा रहे हैं, उसको सुनकर आप खुशी से उछल जाएंगे. दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक ऐसी अनोखी योजना की शुरुआत की है, जिसमें लोगों को घूमने-फिरने के लिए 40 हजार रुपए दिए जा रहे हैं. यहां हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप योजना की. इस योजना के अंतर्गत यूपी सरकार 40 साल तक उम्र के ग्रेजुएट युवाओं को चालीस हजार रुपए महीना दे रही हैं. इस योजना के पीछे सरकार का मकसद प्रदेश के पर्यटन को बढ़ाना है.
यह खबर भी पढ़ें- खुशखबरीः सरकार ने कर दिया आपकी बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक का इंतजाम! मिलेगा मोटा अमाउंट
मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप योजना
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस योजना को मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप योजना का नाम दिया है. 40 साल उम्र तक के ग्रेजुएट युवा इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि सरकार ने इस योजना के आवेदनकर्ताओं के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं. इस टूरिज्म फेलोशिप योजना का लाभ केवल वही उठा सकता है, जिसने 60 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक की पढ़ाई पूरी की हो. इस फेलोशिप का कार्यकाल 12 महीने तक का होगा. हालांकि जरूरत पड़ने पर इसको आगे बढ़ाया भी जा सकता है. योजना के अंतर्गत फेलोशिप पाने वाले ग्रेजुएट युवा राज्य में घूम-घूमकर पर्यटन को बढ़ावा देने के उपायों पर अपने सुझाव सरकार को देगे. इसके साथ ही वजह राज्य के पर्यटन का प्रचार-प्रसार भी करेंगे.
यह खबर भी पढ़ें- TOLL TAX हुआ कल की बात! दिवाली से पहले सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब बिल्कुल FREE में होगी यात्रा
योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की इस अनूठी योजना के लिए आवेदन करने वालों युवाओं को टूरिज्म की ऑफिशियल वेबसाइट uptourism.gov.in/en पर जाना होगा. आवेदन के बाद लाभार्थियों का चयन मैरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. मैरिट लिस्ट में आने के बाद युवाओं को प्रदेश में सैर-सपाटे के साथ ही 40 हजार रुपए महीना का रोजगार भी मिल जाएगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.