देश – अब कृत्रिम रोशनी में रात 11 बजे तक खोला जाए ताजमहल! पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रखी पेशकश #INA

साल में 365 दिन ताजमहल को कृत्रिम रोशनी में रात 11 बजे तक खोला जाए. रात में पर्यटक ताजमहल में घूमें और शहर में रात गुजारें. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यह प्रस्ताव एक पत्र के माध्यम से आज केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश जयवीर सिंह के सामने रखा. राज्य सरकार के माध्यम से इसे केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय को भेजा जाएगा. चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करने का मौका तो वर्ष में एक बार ही मिलता है, लेकिन अब ताज को रात 11 बजे तक खोला जा सकता है. आगरा आए यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इसके लिए  सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा. अंधेरे से निपटने के लिए एलईडी से रोशनी की व्यवस्था की जाएगी.

यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगा पर्यटन विभाग

ताजमहल को रात में दूधिया रोशनी से जगमगाने और उसे रात 11 बजे तक पर्यटकों के लिए खोलने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आगरा के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की मांग पर सहमति जताई और कहा कि पर्यटन विभाग शासन के जरिए यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगा. मामले में वह केंद्रीय संस्कृति मंत्री से भी बात करेंगे. 

केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने पर्यटन मंत्री से ताज को कृतिम रोशनी के साथ रात में 11 बजे तक खोलने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह योजना आगरा में रोजगार के लिए मील का पत्थर साबित होगी. एएसआई के अधिकारियों को उन्होंने सलाह दी कि रोशनी से ताज पर कीड़े आने का पुराना राग न अलापें. नई तकनीक आ चुकी हैं. एलईडी लाइटिंग समेत कई विकल्प हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर ताज को रात्रि में खोला जाएगा तो जाहिर है पर्यटक रात में रुकेगा. जिसका सीधा फायदा आगरा के पर्यटन उधोग को मिलेगा.

उधर से पूरे मामले में आगरा के पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों  का कहना है की केंद्रीय राज्य मंत्री एचपी सिंह बघेल की यह सोच आगरा को बहुत आगे लेकर जाएगी.. वर्तमान में लगभग 1000 ऐसे छोटे बड़े होटल हैं जो इस  व्यवसाय जुड़े हैं . पर फिलहाल वो मंदी के दौर से गुजर रहे हैं यह अगर ऐसे में ताज रात्रि में कृतिम रोशनी के साथ खुल जाए तो इस व्यापार को चार चांद लग सकते हैं. आगरा के पर्यटनउद्योग को इससे लगभग तीन गुना फायदा पहुंचेगा . अभी आगरा में 10 हजार करोड़ का कारोबार पर्यटन से होता है .. अगर रात में ताज खुलेगा तो यही आंकड़ा तीन गुना होगा.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News