देश – अब 15 को नहीं इस दिन होगा हरियाणा के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, मेहमानों की लिस्ट देखकर रह जाएंगे हैरान, जानें कौन बनेगा CM #INA

हरियाणा में भाजपा ने तीसरी बार चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है. अब हरियाणा की नई सरकार के गठन का इंतजार है, जो जल्द पूरा होने वाला है. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगा. पंचकुला के दशहरा ग्राउंड, सेक्टर- 5 पंचकूला में होगा. 10 बजे का समय इसके लिए निर्धारित किया गया है. 

केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शपथ ग्रहण की तारीख की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री की मंजूरी मिल गई है. 17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद शपथ लेंगे. बता दें, इससे पहले चर्चा थी कि शपथ ग्रहण समारोह 15 अक्टूबर को होगा. 

कौन बनेगा हरियाणा के मुख्यमंत्री 

अब सबसे बड़ा सवाल है कि हरियाणा में मुख्यमंत्री कौन बनेगा. तो यह नाम बिल्कुल साफ है. नायब सिंह सैनी ही हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे. पार्टी में इस बारे किसी नेता को कोई शक नहीं है. पीएम मोदी और अमित शाह पहले ही अपनी रैलियों में सैनी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर चुके हैं. इस वजह से इस बार मुख्यमंत्री पद का चेहरा एकदम साफ है. हाल ही में दिल्ली में नायब सिंह सैनी ने खट्टर से मुलाकात की थी. बता दें, प्रदेश में इस बार डिप्टी सीएम के फार्मूले को लेकर चर्चा है.  

मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को किया जा सकता है शामिल

भाजपा को इस बार बहुमत मिला है. हालांकि, तीन निर्दलीय विधायक सावित्रि जिंदल, राजेश जून और देवेंद्र कादियान ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से भाजपा के पास सदन में अब 51 सदस्य हो गए हैं. उम्मीद है कि इन तीन निर्दलीय विधायकों में से किसी एक विधायक को मंत्री पद दिया जा सकता है. पिछली सैनी सरकार के आठ मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष चुनाव हार गए हैं. मंत्रिमंडल में इस वजह से नए चेहरों को मौका मिल सकता है. 

तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार

सामाजिक समीकरण की रणनीति हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के काम आई. भाजपा ने हरियाणा की 48 सीटों पर परचम फहराया. हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने जा रही है. हरियाणा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब कोई दल लगातार तीसरी बार सत्ता में आ रही है. भाजपा ने इस बार नेक-टू-नेक फाइट में जीत दर्ज की है. सर्वों में हरियाणा में कांग्रेस सबसे अधिक ताकतवर थी पर मतदान के नतीजों ने सबको हैरत में डाल दिया. कांग्रेस महज 37 सीट जीत पाई. पिछली बार 10 सीटें जीती जजपा इस बार खाता तक नहीं खोल पाई. आप इस बार भी खाता नहीं खोल सकी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science