देश – अभी-अभी आई बड़ी खबर, Indian Navy के लिए बनाए जा रहे पावरफुल मिसाइल वेसल्स, ऐसे बढ़ाएंगे भारत की ताकत #INA
Next Generation Missile Vessels: देश सुरक्षा से जुड़ी अभी-अभी बड़ी खबर सामने आई है. इंडियन नेवी के लिए पावरफुल मिसाइल वेसल्स बनाए जा रहे हैं. ये मिसाइल वेसल्स अगली पीढ़ी के होंगे. नेक्स्ट जनरेशन मिसाइल वेसल्स (NGMV) के लिए इंजन एलएम2500 को बनाने का काम जीई एयरोस्पेस (GE Aerospace) कंपनी को सौंपा गया है. अगली पीढ़ी के इन 6 मिसाइल वेसल्स को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड बना रहा है. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘आत्मर्निभर भारत’ अभियान का नतीजा है, जो आज देश ने आज ये कमाल कर दिखाया है.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी B2 बॉम्बर ने यमन में मचाही तबाही, हूतियों पर गिराया ऐसा बम जो 200 फीट नीचे बने बंकर को भी देता है उड़ा
बड़े पैमाने पर चल रहा है काम
भारतीय नौसेना के नेक्स्ट जनरेशन मिसाइल वेसल्स (NGMV) को बनाए जाने का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है. जीई एयरोस्पेस और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के अलावा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भी इसके निर्माण में शामिल है. इन मिसाइल वेसल्स के इंजन LM2500 को जहां जीई एयरोस्पेस बन रही हैं. कंपनी इनके लिए समुद्री गैस टरबाइन इंजन किट भी बनाएगी. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में इनके ढांचे का निर्माण चल रहा है. वहीं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड इनको असेंबल करेगी.
GE Aerospace’s LM2500 has been chosen to power the Indian Navy’s Next Generation Missile Vessels (NGMV) built by Cochin Shipyard Limited located in Kochi, India. Six LM2500 marine gas turbine engine kits will be delivered by GE Aerospace for assembly and testing by Hindustan… pic.twitter.com/ekh5Th6PkQ
— ANI (@ANI) October 17, 2024
ये भी पढ़ें: Canada India Row: भारत ने कनाडा को दिखाया आईना, जस्टिन ट्रूडो को जमकर सुनाई खरी-खरी, ऐसे किया बेनकाब!
एचएएल दुनिया की अग्रणी एयरोस्पेस कंपनियों में से एक है, जो विमान, हेलीकॉप्टर, एवियोनिक्स और एयरोस्पेस रक्षा उपकरणों के निर्माण और रखरखाव में शामिल है. वहीं जीई एयरोस्पेस का मिसाइल वेसल्स इंजन और समुद्री गैस टरबाइन किट बनाने में दबदबा है. कंपनी इंडियन नेवी ही नहीं बल्कि दुनियाभर में 39 देशों की नौसेनाओं के लिए उपकरण बनाती है. जीई ने दुनिया भर में 633 नौसैनिक जहाजों पर गैस टर्बाइन लगाए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जीई की अमेरिकी नौसेना के बेड़े में कमीशन किए गए प्रोपल्शन गैस टर्बाइनों बनाने में बड़ी भूमिका है.
ये भी पढ़ें: Big News: दीवाली से पहले मोदी सरकार ने यूपीवालों को दिया बड़ा तोहफा, खुशी से झूमे लोग
समुद्र में ऐसे बढ़ाएंगे भारत की ताकत
अगली पीढ़ी के इन मिसाइल वेसल्स से भारत की समुद्र में कई गुना ताकत बढ़ जाएगी. इन मिसाइल वेसल्स को अगली पीढ़ी का इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ये अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होंगे. ये जहाज एंटी-शिप मिसाइल या ब्रह्मोस जैसी जमीन पर हमला करने वाली मिसाइल से लैस होंगे. इनमें कम राडार क्रॉस सेक्शन (आरसीएस), इन्फ्रारेड, ध्वनिक और चुंबकीय हस्ताक्षर जैसी उन्नत स्टील्थ विशेषताएं होंगी.
ये भी पढ़ें: AI ने किया रात को और भी रंगीन बनाने का इंतजाम, जमकर पैसा लुटा रहे लोग!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.