देश – अभी-अभी बीजेपी के दिग्गज नेता के निधन से मचा हड़कंप, हर तरफ शोक की लहर #INA

Leader Death: हफ्ते के पहले ही दिन एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता के निधन से देशभर में शोक की लहर है. जानकारी उत्तर भारत के राजस्थान प्रदेश से आ रही है. यहां पर श्रीगंगानगर जिले के कद्दावर किसान नेता और पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह बराड़ का निधन हो गया है. बराड़ का निधन रविवार देर रात हुआ, लेकिन जानकारी सोमवार सुबह साझा की गई. गुरजंट के निधन की वजह से हर तरफ शोक की लहर है. 

कद्दावर नेताओं में शुमार

गुरजंट सिंह बराड़ प्रदेश के न सिर्फ कद्दावर नेताओं में शुमार थे. बल्कि वसुंधरा राजे सिंधिया के करीबी भी बताए जाते थे. बराड़ को किसानों का नेता भी कहा जाता है. उन्होंने किसानों के हित में कई तरह के फैसले लिए. 

यह भी पढ़ें – 7th Pay Commission: लाखों कर्मचारियों की दोहरी हुई खुशी, सरकार ने दिया इतना बड़ा बोनस

91 की उम्र में ली अंतिम सांस

बीजेपी के वरिष्ट नेता गुरजंट सिंह बराड़ ने 91 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि लंबे वक्त से वह कई बीमारियों से परेशान थे. गुरजंट को पूर्व सीएम भैरोसिंह शेखावत के साथ-साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का भी नजदीकी बताया जाता है. 

बता दें कि बराड़ी का पूरा परिवार बीते कई वर्षों से बीजेपी से जुड़ा हुआ है. उनको पोते गुरवीर सिंह मौजूदा बीजेपी विधायक हैं. गुरवीर सिंह सादुलशहर विधानसभा के प्रतिनिधि हैं. उनके निजी सहायक जयदेव सिंह की ओर से ही बराड़ के निधन की जानकारी साझा की गई है. सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ बराड़ का अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

राजनेताओं ने जताया शोक

बराड़ के निधन पर राजनीति से जुड़े तमाम बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. बराड़ ने युवा अवस्था में ही राजनीति में करियर बनाने का मन बना लिया था. उन्होंने हालांकि शुरुआत क्रय-विक्रय सहकारी समिति के निदेशक के तौर पर की. इसके बाद उन्होंने कृषि क्षेत्र से जुड़े कई अहम पदों पर काम भी किया और किसानों के हित में भी राजनीतिक करियर में कई फैसले लिए. 

यह भी पढ़ें – School Closed Alert: स्कूलों में हुई छुट्टी की घोषणा, जानें कब-कब रहेंगे बंद


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News