देश – अश्लील वीडियो Viral होने के बाद कांग्रेस नेता यूनुस चौधरी पर कार्रवाई, पार्टी ने पद से हटाया #INA

Congress Leader Yunus Chaudhary Viral Video: उत्तर प्रदेश के बागपत के कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस वीडियो में कांग्रेस नेता आपत्तिजनक हरकत करते नजर आए. इस वीडियो के सामने आने के बाद पार्टी ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है.

यूनुस चौधरी को पद से हटाया गया

साथ ही युनूस चौधरी के खिलाफ पत्र जारी करते हुए कहा कि उन पर लगे आरोपों की वजह से पार्टी की छवि धूमिल हुई है. पार्टी ने जिला अध्यक्ष को 24 घंटे का समय दिया था कि वह इस वीडियो पर जवाब दें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस नेता पर आरोप है कि उन्होंने महिला को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने की कोशिश की थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता की जमकर निंदा हुई. विपक्ष ने भी पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए. 

अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने की कार्रवाई

वहीं, अब कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से इस बारे में बात हुई और उन्होंने युनूस चौधरी को बागपत जिलाध्यक्ष पद से हटाने का फैसला लिया है. लेटर में लिखा गया कि तत्काल प्रभाव से यूनुस चौधरी को बागपत के अध्यक्ष पद से पदमुक्त किया जाता है.

यह भी पढ़ें- फातिमा ने दी थी CM योगी को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला को दिखा रहे थे प्राइवेट पार्ट

बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस नेता का यह वीडियो वायरल हुआ था. दूसरी तरफ युनूस चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बयान जारी कर कहा कि यह राजनीतिक विरोधियों की साजिश है. इस तरह से उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. विरोधी लोग उन्हें बदनाम करने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद मचा सियासी बवाल

इस घटना पर बागपत के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि अब तक उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर उनके पास कोई शिकायत आती है तो वह इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कांग्रेस नेता के इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य में जैसे ही सियासत सरगर्मी बढ़ी. हाईकमान ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए यूनुस चौधरी को उनके पद से हटा दिया. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News