देश – इवेन हीट पर खाना बनाने के लिए Elica Gas Stove 3 Burner हैं परफेक्ट ऑप्शन, मिलेगी मैनुअल और ऑटो इग्नीशन की सुविधा #INA

Elica Gas Stove 3 Burner: पुराना गैस स्टोव खराब हो गया है और अब आप नया गैस स्टोव लेने की सोच रहे हैं. लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन-सा गैस स्टोव लूं? तो आप एलिका ब्रांड का गैस स्टोव ले सकते हैं. एलिका ब्रांड में आपको मॉड्युलर डिजाइन के गैस स्टोव मिलते हैं. इनका डिजाइन काफी आकर्षक होता है और ये किचन को मॉडर्न लुक देते हैं. अगर आपका रसोईघर स्मार्ट किचन अप्लायंसेज से सजा है, तो एलिका का गैस स्टोव आपके किचन के लिए परफेक्ट रहेगा. इनकी सफाई बेहद आसान है. लो मेंटनेंस पर एलिका के गैस स्टोव को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्लास टॉप होने की वजह से ये गैस स्टोव आकर्षक दिखते हैं और इनकी सफाई भी आसान हो जाती है. 

एलिका के गैस स्टोव में एंटी स्किड लेग होता है, जो स्लैब पर इन्हें अच्छी स्टेबिलिटी देता है. कुकिंग करने के दौरान ये गैस स्टोव हिलेंगे नहीं. मजबूत डिजाइन के इन गैस स्टोव पर आप भारी बर्तनों को रख सकते हैं. इनका पैन स्पोर्ट इतना स्टेबल होता है कि दूध का बर्तन या फिर कुकर, कड़ाही कुछ भी रख दो, ये अच्छी तरह से सेट रहते हैं. अगर आपके घर में 5 से ज्यादा सदस्य हैं या फिर आपके घर में अक्सर मेहमानों का आना जाना लगा रहता है, तो टॉप क्वालिटी के इन 3 Burner Gas Stove को आप अपना बना सकते हैं. ऑनलाइन ये गैस स्टोव इस वक्त आपको सस्ते दाम में मिल जाएंगे. इनकी क्वालिटी भी अच्छी है और ये जल्दी खराब नहीं होते हैं. इनमें आपको हाई फ्लेम वाला बर्नर मिलता है, जिससे फास्ट स्पीड में इनपर आप कुकिंग कर सकते हैं. 

Best Pigeon Air Fryers In India: सर्दी में बनेंगे लजीज स्नैक्स वो भी बिना तेल के

Elica Gas Stove 3 Burner: ग्लास टॉप के साथ मिलेगा हाई फ्लेम बर्नर 

अगर आपको अपने किचन के लिए एक अच्छा और स्टाइलिश गैस स्टोव चाहिए तो आप एलिका का ट्रेंडी डिजाइन का गैस स्टोव ले सकते हैं. इनमें आपको ऑटो और मैनुअल दोनों तरह का इग्नीशन फंक्शन मिलता है. इन गैस स्टोव को आईएसआई की सर्टिफिकेशन मिली हुई है, जिससे आप इनकी क्वालिटी पर भरोसा कर सकते हैं. सभी गैस स्टोव पर वारण्टी है. लार्ज साइज फैमिली के लिए ये 3 बर्नर गैस स्टोव सूटेबल हैं. इनमें टफेंड ग्लास टॉप होता है, जो इन्हें ड्युरेबल और स्टाइलिश बनाता है. 

1. Elica Vetro Glass Top 3 Burner Gas Stove

एलिका का ब्लैक कलर का यह गैस स्टोव प्रीमियम क्वालिटी के ग्लास टॉप फिनिशिंग के साथ आता है. इसमें ग्लास का ही आउटलाइन है. लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस के साथ इस गैस स्टोव में आपको रस्ट रेजिस्टेंट फीचर मिलता है, जिससे यह गैस स्टोव जल्दी खराब नहीं होता है. टफेंड ग्लास से इस गैस स्टोव में आपको अच्छी ड्युरेबिलिटी और सेफ्टी सर्विस मिलती है. मजबूत सपोर्ट के लिए इस Gas Chulha 3 Burner में स्टेनलेस स्टील का सपोर्ट दिया गया है. 

Elica Vetro Glass Top 3 Burner Gas Stove

यहां देखें 

यह गैस स्टोव 1 स्मॉल साइज और 2 मीडियम साइज के बर्नर के साथ आता है. इसे आप मैनुअली ऑपरेट कर सकते हैं. टेम्परेचर कंट्रोल के लिए इसमें स्मूद नॉब दिया गया है. ईजी कुकिंग के लिए वर्सेटाइल डिजाइन के इस गैस स्टोव को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. Elica Vetro Glass Top 3 Burner Gas Stove Price: Rs 3,499

2. Elica Vetro 3 Burner Auto Ignition Gas Stove 

3 बर्नर वाला एलिगेंट डिजाइन का यह गैस स्टोव प्रीमियम ग्लास टॉप और स्टेनलेस स्टील से बना है. इसमें जंग कभी भी नहीं लगता है. हाई फ्लेम सर्विस के साथ इसमें आपको लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस मिलती है. गैस स्टोव में ड्युरेबल क्वालिटी का हैवी ड्युटी ब्रास का बर्नर है, जिससे स्मदू और शार्प फ्लेम निकलता है. ऑटो इग्नीशन मोड के साथ आप इस 3 Burner Gas Stove को इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी कि इसे जलाने के लिए आपको एक्स्ट्रा फ्यूल की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. 

Elica Vetro 3 Burner Auto Ignition Gas Stove 

यहां देखें 

पैन और बर्तनों को अच्छी स्टेबिलिटी देने के लिए इस गैस स्टोव में यूरो कोटेड पैन सपोर्ट है. यह गैस स्टोव 1 लार्ज साइज, 1 स्मॉल साइज और 1 मीडियम साइज बर्नर के साथ आता है. कंपनी इस गैस स्टोव पर 2 साल की वारण्टी दे रही है. शादी या गृह प्रवेश में किसी खास को ये गैस स्टोव आप गिफ्ट भी कर सकते हैं. Elica Vetro 3 Burner Auto Ignition Gas Stove Price: Rs 4,690

3. Elica Vetro Glass Top 3 Burner Gas Stove 

प्रीमियम फिनिश ग्लास टॉप के साथ तैयार किया गया एलिका का यह 3 बर्नर गैस स्टोव क्लासी डिजाइन का है. इसमें आपको रस्टप्रूफ सर्विस और अच्छी स्टेबिलिटी मिलती है. 3 अलग-अलग साइज के बर्नर से लैस इस गैस स्टोव पर आप फास्ट स्पीड में खाने बना सकते हैं. अलग-अलग तरह के इंडियन कुकिंग के लिए इसमें 1 छोटा, 1 मध्यम और 1 जंबो साइज का बर्नर दिया गया है. यह Gas Chulha 3 Burner आसानी से ऑपरेट होने वाले नॉब के साथ आता है.

Elica Vetro Glass Top 3 Burner Gas Stove 

यहां देखें 

गैस स्टोव से दूध या कोई भी लिक्विड फूड न गिरे इसके लिए इसमें डबल ड्रिप ट्रे है. ड्रिप ट्रे को आप आसानी से साफ कर सकते हैं. लंबे समय तक चलने वाला यूरो कोटेड पैन सपोर्ट, आपके पैन और बर्तनों को स्थिर रखता है, ताकि खाना बनाते समय यह हिले नहीं. Elica Vetro Glass Top 3 Burner Gas Stove Price: Rs 4,999

यह भी पढ़ें: हाई वोल्टेज Mosquito Killer Machine For Home करेंगे मच्छर और कीटाणुओं का खात्मा

4. Elica Glass Top 3 Burner Gas Stove

बेहतरीन क्वालिटी के मजबूत ग्लास टॉप के साथ डिजाइन किया गया यह गैस स्टोव निश्चित रूप से सभी मॉडर्न किचन एम्बिएंस के साथ मेल खाता है. इसका मजबूत ग्लास न केवल अपनी सुंदरता से आपको प्रभावित करेगा बल्कि अपनी टिकाऊपन से आपको आश्चर्यचकित भी करेगा. इसका यूरो कोटेड ग्रिड सपोर्ट पैन को टूटने से बचाता है और खाना बनाते समय गैस स्टोव को अच्छी सफाई देता है. गीले कपड़े से आसानी से इस Elica Gas Stove 3 Burner को आप साफ कर सकते हैं. 

Elica Glass Top 3 Burner Gas Stove

यहां देखें 

यह गैस स्टोव मजबूत ग्लास टॉप का उपयोग करके तैयार किया गया है, जो न केवल इसे टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाला बनाता है बल्कि आपके किचन की खूबसूरती को भी बढ़ाता है. सभी तरह के खानों को बनाने के लिए इसमें 2 मीडियम साइज और 1 स्मॉल साइज का बर्नर दिया गया है.  Elica Glass Top 3 Burner Gas Stove Price: Rs 3,299

5. Elica Hob 3 Burner Italian Auto Ignition Gas Stove 

स्मार्ट होम में आजकल स्लिक डिजाइन के गैस स्टोव काफी चल रहे हैं. ये किचन स्लैब के सरफेस में सेट हो जाते हैं और कम जगह लेते हैं. इटालियन डिजाइन के इस गैस स्टोव में डुअल टोन ग्लास टॉप मिलता है. हाई फ्लेम के साथ इस गैस स्टोव पर आप फास्ट स्पीड में कुकिंग कर सकते हैं. ढेर सारे लोगों का खाना बनाने के लिए यह 3 Burner Gas Stove सूटेबल है. इंडियन कुकिंग स्टाइल के लिए यह गैस स्टोव परफेक्ट है. 

Elica Hob 3 Burner Italian Auto Ignition Gas Stove 

यहां देखें 

इसमें एक स्मॉल और 2 मीडियम साइज का बर्नर मिल रहा है. ऑटो इग्नीशन मोड पर इस गैस स्टोव को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. नॉब की फिनिशिंग स्मूद है, जिससे इसे आप आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं. इस गैस स्टोव में ईजी टेम्परेचर कंट्रोल ऑप्शन है. Elica Hob 3 Burner Italian Auto Ignition Gas Stove Price: Rs 9,999

Elica Gas Stove 3 Burner में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News