देश – 'इसको बिल्कुल तमीज नहीं…' काजोल ने सरेआम दी पति Ajay Devgan को गालियां, लोगों ने लगा दी क्लास #INA

Kajol abused Ajay Devgn: अजय देवगन और काजोल बाॅलीवुड के पावर कपल कहलाते हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. इसी बीच कपल का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें काजोल का पति के लिए बिहेवियर देख फैंस हैरान होते नजर आ रहे हैं. आखिर इस वीडियो में काजोल अपने पति को गालियां देती जो नजर आ रही हैं. 

काजोल ने दी पति को गालियां

जी हां, हम जिस वीडियो कि बात कर रहे हैं वो करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ का है, जिसमें काजोल संग अजय भी पहुंचे थे. इस दौरान करण-अजय देवगन से एक सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. करण पूछते हैं कि ‘इस वक्त का कौन सा एक्टर काजोल के साथ अच्छा दिखेगा?’ इसपर अजय देवगन मजाक में बोलते हैं ‘एक बेटे के रोल में?” फिर इसपर करण देओल हंसने लगते हैं. वहीं इसपर काजोल उन्हें गालियां देने लग जाती हैं. काजोल सरेआम करण के सामने अपरने पति को कुत्ता, कमीना कह देती हैं. इतना ही नहीं वो तो जूता निकाल जैसा भी कुछ बोलने जा रही थीं लेकिन फिर तभी करण जौहर उन्हें रोक देते हैं. वो कहते हैं कि ‘तुम ऐसे नहीं बोल सकती हो.’ अब काजोल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर रिएक्ट करते हुए काजोल को ट्रोल कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

 

यूजर्स के काॅमेंट

MixCollage-15-Oct-2024-01-33-PM-3050

एक यूजर ने काजोल का पति के लिए बिहेवियर देख उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा है- ‘कितनी आज़ाद, अपने पति को कुत्ता कमीना कहना, कितना अपमानजनक’ , एक ने लिखा है- ‘यह बहुत अपमानजनक है’, एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘सिंघम सिर्फ फिल्मो में है भाई,लेकिन एक शादीशुदा आदमी होने के नाते मैं यह समझ सकता हूं’, एक यूजर ने काजोल को ट्रोल करते हुए लिखा है- ‘बदतमीज औरत तमीज नहीं पति की बेइज्जती कर रही.’ इसी तरह से तमाम यूजर्स काजोल को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद दिखीं सनी देओल की पत्नी पूजा देओल, इंटरनेट पर छाया धर्मेन्द्र की बड़ी बहू का वेस्टर्न लुक



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science