देश – उद्धव ठाकरे ने CM बनने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया, शिंदे ने किया बड़ा खुलासा #INA

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ी बात कह दी है. न्यूज एजेंसी के सवालों का जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए ठाकरे ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था. आगे बोलते हुए शिंदे ने कहा कि जब प्रदेश में महाविकास अघाड़ी की सरकार थी, उसमें मैं भी था. कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाना बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों के खिलाफ थी. 

सीएम की कुर्सी के लिए कांग्रेस के साथ ठाकरे ने किया गठबंधन

हमने उद्धव ठाकरे को बहुत समझाया कि कांग्रेस से दूर रहो, लेकिन वह नहीं माने. कांग्रेस के साथ आने के बाद पार्टी का काफी नुकसान हो रहा था और इसी वजह से शिवसेना दो गुटों में टूट गई. हमने प्रदेश में तख्तापलट कर दिया और प्रदेश में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई. वहीं, शिंदे ने यह भी कहा कि वह लोगों के बीच जाकर उनकी बात सुनने में भरोसा करते हैं. एक आम आदमी की तरह जनता की जरूरतों को प्रत्यक्ष रूप से समझने के महत्व पर जोर देते हुए शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार गूंगी और बहरी नहीं है. 

उद्धव ठाकरे को बहुत समझाया- शिंदे

हमने जनता के लिए इन 2 सालों में काम किया है और आगे भी करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बाबा सिद्दीकी हत्या केस पर कहा कि सरकार और गृह विभाग इसकी जांच कर रही है और इसकी जड़ तक पहुंचेगी.  इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा. बता दें कि बीते दिन ठाकरे गुट के नेता अरविंद सावंत ने शिंदे गुट के नेता शाइना एनसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिस पर प्रदेश में जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है.

यह भी पढ़ें- Air Pollution: दिवाली के बाद देश के ज्यादातर शहरों की बिगड़ी आबोहवा, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान

अरविंद सावंत ने शाइना के लिए माल शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसे लेकर शाइना ने उनके खिलाफ एक महिला पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर 1 नवंबर को पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई है. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. जिस पर 20 नवंबर को मतदान होना है. 23 नवंबर को चुनावी नतीजों की घोषणा की जाएगी.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News