देश – एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ Best Skullcandy Headphones In India में मिलेगी 50 घंटे की बैटरी लाइफ #INA

Best Skullcandy Headphones In India : अगर आप एक अच्छा हेडफोन लेने की सोच रहे हैं और कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो यहां आपके लिए कुछ बेहतरीन भारत में मिलने वाले स्कलकैंडी हेडफोन के बारे में बताया गाय है, जिन्हें आप खरीद सकते हैं. वहीं अगर आप गेमिंग के शौकिन हैं, तो ये हेडफोन आपके लिए बेस्ट है. इन्हें बेहतरीन बैटरी और नॉइज कैंसिलेशन के साथ पेश किया गाय है. इन हेडफोन को आप आउटडोर लोकेशन और ट्रैवलिंग के दौरान यूज कर सकते हैं.

इन Headphones with microphone मिलते हैं, जो आपको बेहतरीन साउंड पेश करते हैं. इन्हें बेस्ट साउंड के साथ डिजाइन किया गया है. इस हेडफोन में आपको वायर्ड और वायरलेस जैसे कई ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन हम आपके लिए बेस्ट स्कलकैंडी हेडफोन लेकर आए हैं. इन हेडफोन को आप एक बार चार्ज करके कई दिनों तक यूज कर सकते हैं. यहां आपको इन 5 हेडफोन की लिस्ट मिल जाएगी, जिन्हें आप कम कीमत में आपना बना सकते हैं. 

पढ़ाई के साथ मनोरंजन करने के लिए यह Best Tablet With Pen हैं परफेक्ट ऑप्शन, मिलती है क्रिस्टल क्लीयर पिक्चर क्वालिटी

Best Skullcandy Headphones In India के साथ करें सुबह की शुरूआत

यहां आपको 5 Best bluetooth Headphones के बारे में बताया गया है, जिन्हें आप नॉइज  कैंसिलेशन जैसे फीचर के साथ पा सकते हैं. इन हेडफोन की रेटिंग सबसे अच्छी है. हेडफोन लगाने के बाद आपको बाहरी शोर परेशान नहीं कर सकता है. बैसे तो आजकल कई सारी कंपनियां टेक फ्रेंडली लोगों के लिए अलग-अलग तरह का हेडफोन डिजाइन कर रही हैं, लेकिन प्रोफेशनल लोगों के बीच इसे काफी पसंद किया जाता है. इन हेडफोन में आपको दमदार साउंड आउटपुट मिलता है. लॉन्ग टाइम यूज करने के लिए आप इन हेडफोन खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, इनके बारे में…

1 . Skullcandy Hesh ANC Bluetooth Wireless Over-Ear Headphones with Mic

स्कलकैंडी हेश ANC ब्लूटूथ वायरलेस ओवर-ईयर हेडफोन है. इसे बेहतरीन फीचर के साथ डिजाइन किया गया है. यह एक  वायरलेस हेडफोन है. इसे आप ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें मिलने वाली बैटरी लाइफ की बात करें तो यह एक बार चार्ज होने पर 22 घंटे तक आपको प्ले बैक देती है. वहीं इसे रैपिड चार्ज फीचर के साथ पेश किया गया है, जिसे 10 मिनट के चार्ज पर 3 घंटे तक प्ले किया जा सकता है.

 Skullcandy Hesh ANC Bluetooth Wireless

यहां देखें

अगर आप इस  Headphones with microphone को अभी खरीदते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. इसमें  आपको एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन जैसे फीचर के आलावा कई और भी फीचर मिलते हैं. Skullcandy Hesh ANC Bluetooth Wireless Over-Ear Headphones with Mic Price : Rs 9,999

2. Skullcandy Grom Over-Ear Wired Headphones for Kids

बच्चों के लिए स्कलकैंडी ग्रोम ओवर-ईयर वायर्ड हेडफोन बेस्ट ऑप्शन है. इसे, वॉल्यूम-लिमिटिंग, शेयर ऑडियो पोर्ट, माइक्रोफोन, ब्लूटूथ डिवाइस और कंप्यूटर के साथ काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसे बेहतरीन बैटरी लाइफ के साथ पेश किया गया है. इसे  रैपिड चार्ज फीचर के साथ पेश किया गया है.

 

Skullcandy Grom Over-Ear Wiredयहां देखें

इन हेडफोन का डिजाइन इतना दमदार होता है कि ये बहुत मजबूत बिल्ड क्वालिटी देते हैं. अगर आप इसी ब्रांड का एक अच्छा हेडफोन लेना चाहते हैं, तो आप इस Best bluetooth Headphones को ले सकते हैं. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक वायर्ड हेडफोन है. Skullcandy Grom Over-Ear Wired Headphones for Kids Price : Rs 1,999

3 . Skullcandy Hesh Evo Over-Ear Wireless Headphones

यह स्कलकैंडी हेश इवो ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन है. इसे 36 घंटे की बैटरी लाइफ देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आपको माइक्रोफोन का सपोर्ट मिलता है. वहीं इसे आप iPhone और Android दोनों से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें आपको ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलता है. यह एक वायरलेस हेडफोन है. इसे आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं.

Skullcandy Hesh Evo Over-Ear Wireless Headphones

यहां देखें

इसे अल्ट्रा-लाइट हेडबैंड और मुलायम पैड के साथ डिजाइन किया गया है,  जो आपके कानों को पूरी तरह से आराम देता है. इस Best bluetooth Headphones को आप किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर भी मिल जाता है.  Skullcandy Hesh Evo Over-Ear Wireless Headphones Price : Rs 7,999

4 . Skullcandy Crusher ANC 2 Over-Ear Noise Cancelling Wireless Headphones 

स्कलकैंडी क्रशर ANC 2 ओवर-ईयर हेडफोन है. इसमें आपको नॉइज कैंसलिंग  फीचर के साथ कई और भी फीचर मिलते हैं. यह एक वायरलेस हेडफोन है. इसे एक बार चार्ज करने पर आपको 50 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. वहीं इसमें आपको स्कल-आईक्यू, एलेक्सा सपोर्ट, माइक्रो, ब्लूटूथ कम्पैटिबल जैसे फीचर मिलते हैं.

 Skullcandy Crusher ANC 2 Over-Ear Noise Cancelling

यहां देखें

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें मल्टीपॉइंट पेयरिंग सपोर्ट मिलता है. इसमें Headphones with microphone है. अगर आप इसे अभी लेते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसे आप अपने साथ कही भी ले जा सकते हैं, क्योंकि इसे ज्यादा चार्ज करने की जरूरत नहीं होती है. Skullcandy Crusher ANC 2 Over-Ear Noise Cancelling Wireless Headphones Price :Rs 20,996

5 . Skullcandy Riff 2 On-Ear Wireless Headphones

स्कलकैंडी रिफ 2 ऑन-ईयर वायरलेस हेडफोन है. इसे 34 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ पेश किया गया है. इसमें आपको माइक्रोफोन का सपोर्ट मिलता है. वहीं इसमें आपको एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन जैसे फीचर भी मिलते हैं. इसे हेडफोन को आप iPhone और Android दोनों के साथ यूज कर सकते हैं. इसमें आपको ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलता है.

Skullcandy Riff 2 On-Ear Wireless Headphones

यहां देखें

इसे अल्ट्रा-लाइट हेडबैंड और मुलायम पैड के साथ डिजाइन किया गया है,  जो आपके कानों को पूरी तरह से आराम देता है. इस Best bluetooth Headphones को आप किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर भी मिल जाता है. Skullcandy Riff 2 On-Ear Wireless Headphones Price : Rs 4,999

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News