देश – एक और विमान में बम की धमकी, बेंगलुरु जा रही अकासा एयर की फ्लाइट दिल्ली लौटी – #INA

दिल्ली से बेंगलुरु जा रही अकासा एयर की फ्लाइट में बम धमकी मिलने के बाद इमरजेंसी की घोषणा की गई और फ्लाइट को राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लाया गया। फ्लाइट में कुल 184 लोग सवार थे। अकासा एयर ने एक बयान में कहा कि फ्लाइट QP 1335 को दिल्ली में दोपहर 2 बजे के आसपास उतरने के लिए निर्देश दिया गया था।

अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा, “अकासा एयर की फ्लाइट QP 1335, जो 16 अक्टूबर 2024 को दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी और जिसमें 174 यात्री, 3 शिशु और 7 क्रू मेंबर सवार थे, उसको सुरक्षा अलर्ट प्राप्त हुआ। अकासा एयर की इमरजेंसी रिस्पांस टीम स्थिति की निगरानी कर रही है और पायलट को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट को एहतियात के तौर पर डायवर्ट करने की सलाह दी गई। कैप्टन सभी आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं और दिल्ली में लैंडिंग का अनुमानित समय लगभग 14:00 बजे है।”

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब मंगलवार को सात फ्लाइट्स को सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बम धमकी वाले संदेश मिले थे। इनमें से एक फ्लाइट अमेरिका जाने वाली थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विभिन्न हवाई अड्डों पर आतंकवाद विरोधी ड्रिल शुरू की थी। सोमवार को भी मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को बम धमकी मिली थी, जिससे सैकड़ों यात्रियों और एयरलाइन क्रू को परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि, बाद में इन संदेशों को फर्जी घोषित कर दिया गया था। अभी तक अकासा एयर की इस ताजा घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं और जांच जारी है।

इससे पहले आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक ‘एक्स’ अकाउंट से सात विमानों में बम होने की धमकी वाले पोस्ट जारी किए गए, जिनमें अयोध्या के रास्ते जयपुर से बेंगलुरु जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (उड़ान संख्या आईएक्स765), दरभंगा से मुंबई जाने वाला स्पाइसजेट का विमान (उड़ान संख्या एसजी116), बागडोगरा से बेंगलुरु जाने वाला अकासा एयर का विमान (उड़ान संख्या क्यूपी1373), दिल्ली से शिकागो (अमेरिका) जाने वाला एअर इंडिया का विमान (उड़ान संख्या एआई127), दम्मम (सऊदी अरब) से लखनऊ जाने वाला इंडिगो का विमान (उड़ान संख्या 6ई98), देहरादून के रास्ते अमृतसर से दिल्ली आने वाला अलायंस एयर का विमान (उड़ान संख्या 9आई650) और मदुरै से सिंगापुर जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (उड़ान संख्या आईएक्स684) शामिल हैं।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science