देश – एक दिसंबर से नए नियम होंगे लागू, जानें आपकी रोजमर्रा जिंदगी पर कितना होगा असर #INA
Rule Changes from 1 December 2024: महीना बदलते ही रोजमर्रा की जिंदगी और वित्तीय मामलों पर बड़ा असर पड़ता है. एक दिसंबर को नए नियम लागू होने जा रहे हैं. यह बदलाव पारदर्शिता ओर बेहतर वित्तीय प्रबंधन लाने को होते हैं. आइए इन बदलावों को विस्तार से जानने का प्रयास करते है. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि किन चीजों में हो सकता है एक दिसंबर से बदलाव.
एलपीजी सिलेंडर के दाम क्या होंगे
सरकार हर माह की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव लाती है. दिसंबर में भी एलपीजी के दामों में बदलाव देखे जाते हैं. अक्टूबर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में ₹48 की बढ़ोतरी हुई थी. ऐसा माना जा रहा है कि घरेलू और व्यावसायिक सिलेंडर के दामों में बदलावा हो सकता है.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड
1 दिसंबर से एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर किए ट्रांजैक्शन्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे. अगर आप गेमिंग पर ज्यादा खर्च करते हैं तो अपने खर्चों को कंट्रोल करें ताकि रिवॉर्ड्स में किसी तरह का झटका न लगे.
इलाज के खर्च में होगी समानता
अस्पताल और बीमा कंपनियां इलाज के खर्च का अनुमान बताने को लेकर एक जैसी जानकारी देनी होगी. इस तरह से मरीजों को इलाज का खर्च समझने में आसानी होगी. इस तरह से आर्थिक अनिश्चितता में कमी आएगी.
मालदीव की डिपार्चर फीस में बढ़ोतरी होगी
मालदीव में पर्यटकों को 1 दिसंबर से डिपार्चर फीस (विलंब शुल्क) में बढ़ोतरी की जाएगी. इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को अब $30 (2,532 रुपये) के बजाय $50 (4,220 रुपये) तक चुकाना होगा. बिजनेस क्लास की फीस $60 (5,064 रुपये)से बढ़ाकर $120 (10,129 रुपये) और फर्स्ट क्लास की फीस $90 (7,597 रुपये) से बढ़ाकर $240 (20,257 रुपये) तक की जाएगी. सबसे अधिक असर प्राइवेट जेट से यात्रा करने वालों पर पड़ने वाला है. इसकी फीस $120 (10,129 रुपये) से सीधे $480 (40,515 रुपये) तक होगी. अगर आप दिसंबर में मालदीव जाने की योजना तैयार कर रहे हैं तो बजट में इस बढ़ोतरी को जरूर जोड़ लें.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.