देश – एक-दूसरे से जलते हैं कपूर खानदान के ये भाई-बहन, एक ने पालने से फेंका तो दूसरे ने कहा बदतमीज #INA

Ranbir Kapoor-Riddhima Sahni: रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी जो अब तक फिल्मी दुनिया से दूर थी, अब एक शो में नजर आ रही हैं. रिद्धिमा नेटफ्लिक्स  के शो फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स में नजर आ रही हैं. इस शो में उनके साथ महीप कपूर, नीलम कोठारी, भावना पांडे और सीमा सजदेह भी हैं. शो के तीसरे सीजन में रिद्धिमा की एंट्री हुई है. वहीं, शो के एक एपिसोड में नीतू कपूर ने रिद्धिमा के बचपन से जुड़ा एक खुलासा किया जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. उन्होंने बताया कि रिद्धिमा  अपने छोटे भाई रणबीर से जलती थी. 

रणबीर के साथ ऐसा करती थी रिद्धिमा

दरअसल, फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स के एक एपिसोड में  रिद्धिमा, उनके पति भरत और नीतू कपूर नजर आए. जहां रिद्धिमा बताती हैं कि उनकी बेटी रणबीर की बेटी से बेहद जलती है. इसके चलते जब राहा पैदा हुई थी तो उन्होंने उसे गोद में भी नहीं पकड़ा था. इतना ही नहीं भरत कहते हैं कि अपनी बेटी समाइरा के चलते उन्होंने अपने भाई के बच्चों को भी पकड़ना बंद कर दिया. इसी बीच नीतू कपूर कहती हैं कि रिद्धिमा भी बचपन में रणबीर से बेहद जलती थी. नीतू कहती हैं- ‘रिद्धिमा कई बार तो वो रणबीर कपूर को चुटकी नोचती थी और पालने से भी फेंक देती थी.’ नीतू कपूर के इस खुलासे के बाद लोग हैरान हैं.

रणबीर ने बहन को कहा बदतमीज 

वहीं, इससे पहले शो का एक वीडियो सामने आया था जिसमें रणबीर ने अपनी ही बहन को बदतमीज कहा था. बहन के शो करने को लेकर रणबीर ने कहा- ‘ धत तेरे की…रिद्धिमा एक रियलिटी सीरीज़ कर रही है. यह मेरे दिमाग में भी नहीं आया. चिंता की क्या बात है? मेरी बहन मुंहफट है, उसके पास कोई फिल्टर नहीं है. रिद्धिमा सच में सब गड़बड़ करने जा रही है. गुस्सैल और आक्रामक है. उसकी वजह से मैं हमेशा मुसीबत में पड़ जाता हूं.’ फिर सीरियस फेस बनाते हुए रणबीर ने शो की बाकी खिलाड़ियों को वॉर्निंग दी कि- ‘मेरी बहन को हल्के में मत लेना.’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: टीवी का टॉप शो छोड़ बिग बॉस पहुंची ये एक्ट्रेस, तीसरे हफ्ते ही घर से बंधा बोरिया-बिस्तार, जानें अब क्या करेंगी?


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News