देश – एक ही लड़के पर आया दोनों बेस्टफ्रेंड का दिल, फिर साथ रहने के लिए उठाया ऐसा कदम #INA
UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक लड़के पर दो नाबालिग लड़कियों का दिल आ गया. जिसके बाद तीनों घर से फरार हो गए. बता दें कि दोनों लड़कियां और लड़के 12वीं में पढ़ते हैं. घटना के बाद लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत की है.
दो लड़की को एक लड़के से हुआ प्यार
दरअसल, लड़के का उसी के मोहल्ले में रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. उसके बाद जब भी लड़की अपने प्रेमी से मिलने के लिए जाती थी, तब वह अपनी एक दोस्त को हमेशा अपने साथ ले जाती थी. इसी दौरान प्रेमिका की दोस्त का दिल उसके प्रेमी पर आ गया. फिर उसने अपनी दोस्त को सारी सच्चाई बता दी.
दूध लाने के लिए घर से बाहर निकली थी लड़की
दोस्त की बात सुनकर दोनों लड़कियों ने फैसला लिया कि तीनों साथ में रहेंगे और फिर एक दिन तीनों घर से फरार हो गए. घटना के बारे में लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी 15 अक्टूबर को दूध लाने के लिए घर से बाहर निकली थी, उसके बाद से ही वह घर नहीं आई.
यह भी पढ़ें- मॉडल ने खुद से 15 साल बड़े अधिकारी से रचाई शादी, फिर फंदे से लटकर दे दी जान
बिहार से मिले प्रेमी-प्रेमिका
जिसके बाद लड़की के रिश्तेदारों ने उसकी काफी तलाशी की, लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला. एक बात जरूर पता चली कि उसी मोहल्ले की और एक लड़की गायब है. जिसके बाद लड़की की मां ने बेटी की गुमशुदगी की केस थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने लड़की का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया और साथ ही मोहल्ले व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसमें पुलिस को पता चला कि तीन लोग एक साथ जा रहे हैं. फुटेज में गुमशुदा लड़की की मां ने उसे पहचान लिया.
‘समाज को स्वीकार नहीं तीनों का प्यार’
वहीं, मोबाइल के सर्विलांस से पता चला कि तीनों लोग लखनऊ में हैं. जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में लखनऊ पहुंची, लेकिन वहां उनका कुछ भी पता नहीं चला, दोबारा सर्विलांस में पता चला कि वे लोग बिहार में है. जिसके बाद शाहपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गई और जब पुलिस उनके लोकेशन पर पहुंची तो तीनों मिल गए. पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि तीन साल से ये लोग प्यार करते हैं और तीनों साथ में जीना-मरना चाहते हैं, लेकिन समाज इसे स्वीकार नहीं कर सकता है. इसलिए हम तीनों घर छोड़कर भाग निकले.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.