देश – एयर इंडिया के विमान में बम की खबर से हड़कंप, कनाडा में लैंडिंग – #INA

नई दिल्ली से शिकागो जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को मंगलवार को बम की धमकी के बाद कनाडा के एक हवाई अड्डे की ओर डायवर्ट कर दिया गया। एयरलाइन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि 15 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान संख्या एआई- 127 ऑनलाइन पोस्ट की गई सुरक्षा धमकी के बाद एहतियात के तौर पर कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर उतारी गई है।

बयान में कहा गया, ‘‘निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान और यात्रियों की फिर से जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने यात्रियों की यात्रा फिर से शुरू होने तक उनकी सहायता के लिए हवाई अड्डे पर एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है।’’ अधिकारी ने बताया कि इस उड़ान में बम रखे होने की धमकी मिली है।

फ्लाइटरडार24 के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-127 ने नई दिल्ली से शिकागो के लिए सुबह 3:00 बजे (IST) उड़ान भरी थी और इसे अमेरिकी समयानुसार सुबह 7:00 बजे शिकागो में उतरना था लेकिन उससे पहले ही ईमेल के जरिए इस विमान में बम होने की सूना मिली, इसके बाद इसे कनाडा में लैंड कराया गया है। यह विमान बोइंग 777 है।

भारतीय समयानुसार शाम 5.38 बजे तक यह विमान कनाडा के एयरपोर्ट पर ही था और इसने आगे की उड़ान नहीं भरी थी। इस बीच, एयर इंडिया ने कहा है कि एयरलाइन्स के साथ-साथ अन्य स्थानीय एयरलाइन्स को भी हाल के दिनों में कई धमकियों का सामना करना पड़ा है। एक दिन पहले ही सोमवार को, मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी के बाद दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया था। मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विमान की गहन जांच की गई थी। विमान के अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News