देश- ओडिशा: तूफान ‘दाना’ का डर, मचा सकता है इन राज्यों में कहर; हाई अलर्ट पर एजेंसियां- #NA
चक्रवाती तूफान ‘दाना’
भारतीय मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बुधवार (23 अक्टूबर) को भीषण चक्रवाती में बदलने का अनुमान लगाया है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ 24 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल से सटे तटों पर पहुंच जाएगा, जिस वजह से इन दोनों राज्यों में अगले तीन दिन यानी (26 अक्टूबर) तक भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा विभाग के मुताबिक 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह तूफान का असर झारखंड और बिहार में भी दिखाई देगा.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद से मिली जानकारी के मुताबिक, ‘झारखंड में मौसम में बदलाव बुधवार शाम से दिखने लगेगा. ऐसे में दक्षिण-पूर्व झारखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ हिस्सों में आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, गया, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में हल्की तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
Subject: Depression over eastcentral Bay of Bengal (Pre-Cyclone Watch for Odisha and West Bengal coasts)
Yesterdays well marked low pressure area over Eastcentral Bay of Bengal moved west-northwestwards, concentrated into a depression and lay centred at 0530 hrs IST of today, pic.twitter.com/W5pNJEzFtR
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 22, 2024
आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
आईएमडी की तरफ से जारी अलर्ट के मुताबिक ‘दाना’ तूफान की वजह से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मछुआरों को 23 से 25 अक्टूबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. आईएमडी के अलर्ट को देखते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं 23 से 26 अक्टूबर के बीच कुल 197 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पुरी से लेकर पश्चिम बंगाल तट तक पूरे पूर्वी तट के चक्रवाती तूफान दाना से प्रभावित होने का अनुमान है.
चक्रवात से निपटने की तैयारी
ओडिशा सरकार ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 10 अतिरिक्त टीम की मांग की है. राज्य केराजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने मंगलवार ( 22 अक्टूबर) को बताया कि अधिकारियों ने अब तक 250 चक्रवात राहत केंद्रों का दौरा किया है, जहां लोगों को उनके घरों से बाहर निकाले जाने के बाद रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने वाले लोगों के लिए भोजन, पानी, दवा, बिजली और अन्य आवश्यक वस्तुएं तैयार रखी गई हैं. मंत्री ने बताया कि 800 चक्रवात आश्रयों के अलावा, विद्यालयों और कॉलेजों सहित 500 अतिरिक्त अस्थायी आश्रय स्थल भी तैयार किए गए हैं.
चक्रवात के खतरे के मद्देनजर तैयारियां कीं शुरू
कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में 25 अक्टूबर को आने वाले संभावित चक्रवाती तूफान के मद्देनजर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे और जल निकासी प्रणाली का निरीक्षण किया जा रहा है
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link