देश – कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत पर फिर लगाए बेबुनियादी आरोप, जानें क्या बोले जस्टिन ट्रुडो? #INA

India-Canada Relations: भारत और कनाडा के बीच पैदा हुई तल्खी अब और बढ़ गई है. जिसमें कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो ने ‘आग में घी’ डालने का काम किया है. दरअसल, जस्टिन ट्रुडो की ओर भारत को लेकर की गई बयानबाजी के चलते देशों देशों के संबंध बेहद खराब हो चुके हैं. इसी के चलते भारत ने कनाडा के छह राजनियकों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया. इसके साथ ही भारत ने भी कनाडा में मौजूद अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया है. इस बीच कनाडाई पीएम ने ट्रुडो ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत पर बिना किसी सबूत के मनगढ़ंत आरोप लगाए.
भारत को लेकर क्या बोले जस्टिन ट्रुडो
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार के एजेंटों पर गुप्त रूप से सूचना इकट्ठी करने, कनाडाई लोगों को निशाना बनाकर बलपूर्वक व्यवहार करने, धमकी देने और हिंसक कृत्यों में शामिल होने का आरोप लगाया. इसके साथ ही ट्रुडो ने रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के साक्ष्य का भी हवाला दिया. हालांकि उन्होंने उन साक्ष्यों को सार्वजनिक नहीं किया. कनाडाई पीएम ने आरोप लगाया कि भारत सरकार के अधिकारी ऐसी गतिविधियों में शामिल थे जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.