देश – कब तक चलने को तैयार होगी वंदे भारत स्लीपर, आ गया अपडेट; यात्रियों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले – #INA

देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत की सफलता के बाद रेलवे वंदे भारत स्लीपर को जल्द लाने के लिए योजना बना रहा है। यात्री भी वंदे भारत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब यात्रियों के लिए खुशखबरी है। हाल ही में चेन्नई इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) से वंदे भारत स्लीपर के अंदर का वीडियो सामने आया है। आईसीएफ के जनरल मैनेजर ने बताया कि जल्द ही वंदे भारत स्लीपर की सेवा शुरू किए जाने को लेकर ट्रेनों को तैयार कर दिया जाएगा।

आईसीएफ के जनरल मैनेजर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि पहले केवल चेयर कार के रैक का उत्पादन किया जा रहा था, लेकिन इस ट्रेन की लोकप्रियता को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने स्लीपर वर्जन का उत्पादन करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा, “हमारे पास पहले से ही कई ऑर्डर हैं, इसलिए हमने डिजाइन तैयार किया और इसे उत्पादन के लिए पीएमएल के साथ साझा किया। जब कोच की कमीशनिंग होती है, तो यह हमारे पास आती है। इसके बाद कोच को आउटस्टेशन ट्रायल के लिए लखनऊ के आरडीएसओ भेजा जाएगा जो इसकी चलाने के लिए सर्टिफिकेट जारी करेगा।”

उन्होंने बताया कि यह ट्रेन 15 जनवरी तक तैयार हो जाएगी। मैनेजर ने कहा, “मौजूदा वक्त में भारत में ट्रेनों की मांग इतनी अधिक है कि हमारे ऑर्डर बुक भरे हुए हैं और हमारे पास निर्यात के लिए अधिक ट्रेनों का उत्पादन करने की क्षमता नहीं है।”

न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से वंदे भारत स्लीपर के भीतर का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में ट्रेन की पीले रंग की सीटें नजर आ रही हैं। साथ में इन सीटों को ग्रे कलर के इंटीरियर से मैच कराया गया है।

यहां देखें वंदे भारत स्लीपर के अंदर का वीडियो

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News