देश – कभी खेत तो कभी जंगल में कंगना रनौत करती थीं ये काम, फोटो देख एक्ट्रेस को पहचानना हुई मुश्किल #INA

Kangana Ranaut Old Photos: बॉलीवुड की क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौता अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. आए दिन एक्ट्रेस किसी ना किसी मुद्दें पर कुछ ऐसा कह देती हैं कि बवाल मच जाता है. हालांकि इन सबके बीच एक्ट्रेस का उनके गांव मंडी (हिमाचल) को लेकर प्यार अक्सर नजर आता है. मंडी में ही एक्ट्रेस का बचपन बिता है और अब एक्ट्रेस अपनी उन्हीं पुरानी यादों में खो गई हैं. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर  पुरानी एल्बम का पिटारा शेयर किया. अपने भाई अक्षत के बर्थडे पर एक्ट्रेस ने बताया कि वो कैसे कभी खेत तो कभी जंगल में अपना फोटोशूट करवाया करती थी. 

एक्ट्रेस ने भाई के लिए लिखा खास नोट

कंगना ने अपने भाई अक्षत की बचपन की फोटो शेयर कर बताया कि उनकी दादी उनसे भगवान से भैया मांगने को कहती थी और वो पूरे मन से प्रार्थना करती थी. कंगना ने भाई अक्षत के जन्मदिन की कुछ और पुरानी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो अपने भाई को केक खिलाती और गिफ्ट देती नजर आई. इन तस्वीरों में कंगना की बहन रंगोली भी दिखाई दे रही हैं. साथ में कंगना रनौत की मां और ढेर सारे बच्चे भी दिख रहे हैं. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी कई पुरानी फोटोज शेयर कि और कहा कि ‘मैं जब भी पुरानी एल्बम खोलती हूं तो अपनी तस्वीरें देखकर ही हंसी छूट जाती है। मैं बहुत फनी बच्ची थी.’

kangana (2)

खेतों में करवाती थी फोटोशूट

कंगना ने अपनी खेत में बैठे और घर में मेकअप करते और पोज देते हुए फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा- ‘ मैंने अपनी सेविंग्स से एक कैमरा खरीदा था. पापा जब भी हमें बाहर घुमाने ले जाते तो मैं पूरे समय फोटो क्लिक करती रहती थी. वो जब भी गाड़ी रोकते तो मैं बाहर कूदकर तुरंत पोज देने लगती. मुझसे जब भी पढ़ाई करने के लिए कहा जाता था, तो मैं कमरा बंद कर लिया करती और फिर अपने साथ यह सब करके पोज दिया करती.’ कंगना नेखेत में बैठकर भी तस्वीर शेरयर की और लिखा- ‘मुझसे जब भी किचन गार्डन से सब्जियां लाने के लिए कहा जाता था तो मैं वहां भी पोज देने लगती थी.’ वहीं अब कंगना की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

kangana (1)

ये भी पढ़ें- बिन ब्याही मां की बेटी हैं रेखा, पिता थे साउथ के सुपरस्टार; जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़े 10 बड़े फैक्ट


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News