देश- कल्याण रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी लोकल ट्रेन, टल गया बड़ा हादसा, सभी यात्री सुरक्षित- #NA
लोकल ट्रेन पटरी से उतरी. (फाइल फोटो)
मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा टल गया. यहां कल्याण स्टेशन पर लोकल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन सीएसएमटी की ओर जा रही थी, तभी ये हादसा हो गया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हुई. बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुंबई लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे. यहां मुंबई सेंट्रल में एंट्री करते समय एक खाली ईएमयू रेक के दो डिब्बे डिरेल हो गए थे.
Rerailment was completed at 12:20 AM. Empty rake started from the site at 12:40 AM and crossed platform 2 at Kalyan station at 12:42 AM: Central Railway
— ANI (@ANI) October 19, 2024
कई ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
इस हादसे के बाद चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल तक आवागमन को रोक दिया गया था. इसकी वजह से चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. हालांकि देर रात पटरी खाली करके आवागमन बहाल कर दिया गया था. इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि देखने को नहीं मिली.
ट्रेन पटरी से उतरी
वहीं इससे पहले असम के डिबालोंग स्टेशन के पास एक ट्रेन पटरी से उतर गई थी. बताया जा रहा था कि जो ट्रेन डिरेल हुई, वह अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन थी. इस ट्रेन के 8-10 डिब्बे डिरेल हुए थे. रेलवे प्रवक्ता ने बताया था कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link