देश – खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू की नई धमकी, कहा- 1 से 19 नवंबर तक Air India से न करें यात्रा – #INA

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए फिर धमकी जारी कर दी है। खबर है कि पन्नू ने 1 से 19 नवंबर के बीच Air India के जरिए उड़ान न भरने की धमकी दी है। खास बात है कि यह धमकी ऐसे समय पर सामने आई है, जब एविएशन लगातार बम की अफवाहों का सामना कर रहा है। रविवार को भी इन धमकियों के चलते कई उड़ानें प्रभावित हुईं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सिख्स फॉर जस्टिस के प्रमुख पन्नू ने यात्रियों को 1 से 19 नवंबर के बीच एयर इंडिया फ्लाइट में यात्रा नहीं करने की चेतावनी दी है। बीते साल भी पन्नू ने इस तरह की धमकी दी थी। कहा जा रहा है कि चेतावनी खासतौर से अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वालों को दी गई है। 23 जून 1985 में एयर इंडिया के बोइंग विमान में विस्फोट हो गया था। इस घटना के तार खालिस्तानी चरमपंथियों से जोड़े गए थे।

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम की धमकी

पीटीआई भाषा के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि अलग-अलग कंपनियों की 30 से अधिक उड़ानों में शनिवार को बम होने की धमकी मिली। सूत्रों ने बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये एअर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और अलायंस एयर की 30 से अधिक घरेलू और विदेशी उड़ानों में बम होने की धमकी मिली थी।

शनिवार तक एक हफ्ते में भारतीय विमानन कंपनियों की कम से कम 70 उड़ानों में बम होने की धमकी मिली है। हालांकि, ये सभी धमकियां बाद में अफवाह निकलीं।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science