देश – खुद को दें दिवाली गिफ्ट, Amazon Festival Sale 2024 से वायरलेस कनेक्टिविटी वाले Canon Printer With Scanner पर 37% की छूट #INA

Table of Contents

Amazon Festival Sale 2024 :  अमेजन सेल से आप अपने बच्चों के लिए या खुद के लिए एक बेहतरीन स्कैनर वाला प्रिंटर खरीद सकते हैं. ये प्रिंटर आपको कलरफुल प्रिंटिंग के साथ-साथ ब्लैक एंड वाइट प्रिंट भी देते हैं. आज के समय में बेहतरीन प्रिंटर की जरूरत सभी के घरों में पड़ती है. इस लिए आप 37% डिस्काउंट के साथ इसे खरीद सकते हैं. इस पर आपको आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर 10 % तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं इन सभी डिस्काउंट और ऑफर के बाद आपके लिए नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं.

Amazon sale offer से आप अपने लिए बेस्ट प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. यहां हम आपके लिए एक बेहतरीन स्कैनर वाले प्रिंटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप इस सेल डिस्काउंट में खरीद सकते हैं. यहां हम canon printer के बारे में बात कर रहे हैं और सभी प्रिंटर आपको अलग-अलग प्राइज सेगमेंट में मिल जाते हैं. 

पर्सनल रूम में लगाने के लिए TCL 32 inch Android Smart TV है बेस्ट ऑप्शन, पिक्चर क्वालिटी मिलेगी क्रिस्टल क्लीयर

Amazon Festival Sale 2024 : 37% डिस्काउंट के साथ इस दिवाली ले आएं canon printer with scanner 

Amazon Top Deals से आप प्रिंटर्स पर बड़ी छूट पा सकते हैं. वहीं इस सेल में आप अपने लिए होम अप्लायंसेज के साथ मेकअप और फैशन की भी खरीदारी कर सकते हैं. सभी पर आपको बेहतरीन डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहा हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Canon प्रिंटर्स लेकर आए हैं, जिनसे आप हाई क्वालिटी में प्रिंट कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं. 

1 . Canon PIXMA MegaTank G3770 BK All-in-one WiFi Inktank Colour Printer

कैनन PIXMA मेगाटैंक G3770 BK एक ऑल-इन-वन इंक टैंक कलर प्रिंटर है. इसे घर और ऑफिस दोनों जगह के लिए डिजाइन किया गया है. इस प्रिंटर से आपको बेहतरीन क्वालिटी में प्रिंट मिलता है. G3770 BK ऑल-इन-वन से यूजर्स आसानी से डाक्यूमेंट को प्रिंट, कॉपी और स्कैन कर सकते हैं. यह इंक टैंक सिस्टम कार्ट्रिज-बेस्ड प्रिंटर की तुलना में कम लागत के साथ प्रिंट करता है. इसमें आपको वाई-फाई कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिल जाता है, जो आपके फोन, टैबलेट या लैपटॉप से कनेक्ट होकर प्रिंट करता है.

 Canon PIXMA MegaTank G3770 BK All-in-one WiFi Inktank Colour Printer

यहां देखें

कैनन PIXMA मेगाटैंक G3770 BK एक ऑल-इन-वन प्रिंटर पर आपको एक साल की वारंटी भी मिल जाती है. इसे आप Amazon Top Deals से 33% डिस्काउंट के साथ  13,499 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. Canon PIXMA MegaTank G3770 BK All-in-one WiFi Inktank Colour Printer 33% Price : Rs 13,499

2 . Canon PIXMA MegaTank G3000 All in One WiFi Inktank Colour Printer with 2 Additional Black Ink Bottles

कैनन PIXMA मेगाटैंक G3000 एक और ऑल-इन-वन इंक टैंक कलर प्रिंटर है,  जो वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ हाई-वॉल्यूम प्रिंटिंग करता है.  इसे आप घर और ऑफिस दोनों जगह यूज कर सकते हैं. इसे कम बिजली की खपत करने के लिए डिजाइन किया गया है. वहीं इसके साथ आपको दो ब्लैक कलर के बोतल फ्री में दिए जा रहे हैं.

Canon PIXMA MegaTank G3000 All in One WiFi Inktank Colour Printer with 2 Additional Black Ink Bottles

यहां देखें

अगर आप इसे Amazon sale offers से खरीदते हैं, तो यह आपको 32% डिस्काउंट के साथ  12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी पेश किए जा रहे हैं. Canon PIXMA MegaTank G3000 All in One WiFi Inktank Colour Printer with 2 Additional Black Ink Bottles 32% Price:  Rs 12,499

3 . Canon PIXMA E4570 All in One (Print, Scan, Copy) WiFi Ink Efficient Colour Printer 

कैनन पिक्स्मा E4570 एक कॉम्पैक्ट, ऑल-इन-वन कलर प्रिंटर है. इसे आप घर और ऑफिस दोनों जगह यूज कर सकते हैं.  यह प्रिंटिंग, स्कैनिंग, कॉपी करने और फैक्स करने जैसे फीचर के साथ आता है. इसे आप वाई-फाई कनेक्टिविटी से अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से ​​प्रिंट करने के लिए इसे वायरलेस तरीके से कनेक्ट कर सकते हैं. इस प्रिंटर से आप कलर वाले प्रिंटिंग भी कर सकते हैं और यह स्कैंनिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. यह बिजली की भी बचत करता है.

Canon PIXMA E4570 All in One (Print, Scan, Copy) WiFi Ink Efficient Colour Printer 

यहां देखें

अगर आप इसे Amazon Festival Sale 2024 से खरीदते हैं, तो यह आपको 21% डिस्काउंट के साथ 7,799 रुपये में मिल जाता है.  इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. Canon PIXMA E4570 All in One (Print, Scan, Copy) WiFi Ink Efficient Colour Printer 21% Price : Rs 7,799

4 . Canon PIXMA MegaTank G2770 All-in-one Inktank Colour Printer 

कैनन PIXMA मेगाटैंक G2770 एक ऑल-इन-वन इंक टैंक कलर प्रिंटर है, जिसे किफायती कीमत के साथ पेश किया गया है. यह ज्यादा वॉल्यूम वाली प्रिंटिंग के लिए डिजाइन किया गया है.  यह घर और ऑफिस दोनों जगह के लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह प्रिंटर कम लागत में आपको बेहतरीन प्रिंट देता है. इसमें आपको ब्लैक-एंड-व्हाइट प्रिंटिग भी बेहतरीन क्वालिटी में कि जाती है.

 Canon PIXMA MegaTank G2770 All-in-one Inktank Colour Printer 

यहां देखें

अगर आप इसे Amazon Festival Sale 2024 से अपने लिए खरीदते हैं, तो यह आपको 37% डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. Canon PIXMA MegaTank G2770 All-in-one Inktank Colour Printer 37% Price : Rs 9,999

5 . Canon PIXMA MegaTank G2770 All-in-one Inktank Colour Printer 

कैनन PIXMA मेगाटैंक G2770 एक बहुमुखी ऑल-इन-वन इंक टैंक प्रिंटर है. इसे अलग-अलग जरूरतों के लिए डिजाइन किया गया है. इस  प्रिंटर को आप अपने घर या ऑफिस दोनों जगह पे यूज कर सकते हैं. यह प्रिंटिंग, स्कैनिंग, कॉपी करने और फैक्स करने जैसे फीचर के साथ आता है. इसे आप वाई-फाई कनेक्टिविटी से अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से ​​प्रिंट करने के लिए कनेक्ट कर सकते हैं.

 Canon PIXMA MegaTank G2770 All-in-one Inktank Colour Printer 

यहां देखें

अगर आप इसे Amazon sale offers से अपने लिए अभी खरीदते हैं, तो यह आपको 37% डिस्काउंट के साथ मात्र 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. Canon PIXMA MegaTank G2770 All-in-one Inktank Colour Printer Price : Rs 37% Price : Rs 9,999

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Amazon Great Indian Festival Sale में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News